जबलपुर में फिर सनसनीखेज वारदात, महिला के तार से हाथ, पैर बांधे, तकिया से मुंह दबाकर हत्या..!

जबलपुर में फिर सनसनीखेज वारदात, महिला के तार से हाथ, पैर बांधे, तकिया से मुंह दबाकर हत्या..!

प्रेषित समय :19:23:09 PM / Mon, Aug 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर फिर हुई हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है, अब कालीमठ मदनमहल क्षेत्र में रहने वाली महिला केसर चौकसे नामक महिला की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई. आज सुबह जब केसर चौकसे काफी देर तक घर से बाहर नही दिखी तो आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो महिला मृत हालत में पड़ी, पैर जीआई तार से बंधे मिले, पास में ही तकिया रखा था, घर का सारा सामान बिखरा, आलमारी खुली देखी गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीमठ मंदिर मदनमहल क्षेत्र में रहने वाली महिला केसर चौकसे उम्र 55 वर्ष  के पति भगवानदास  चौकसे का निधन हो चुका है, बेटा अमेरिका में रहता है, जिसके चलते केसर चौकसे अकेली ही रहती थी, बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने जीआई तार से हाथ व पैर बांधे और तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी, आज सुबह केसरबाई के घर से बाहर नहीं निकली तो किराएदारों ने आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला, जिसपर लोगों के घर के अंदर जाकर देखा तो अवाक रह गए, केसरबाई मृत हालत में जमीन पर पड़ी, हाथ, पैर बंधे व मुंह पर तकिया रखा मिला, महिला की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, वहीं किराएदारों की सूचना पर नाती पवन चौकसे पहुंच गया, जिसकी सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिनका कहना है कि महिला का जिस अवस्था में शव मिला है उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने लूटपाट के इरादे से वृद्धा की हत्या की है, घर की आलमारी खुली है, सारा सामान बिखरा पड़ा है, संभवत महिला ने शोर मचाया हो तो उनकी तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई हो. शहर के एक के बाद एक हो रही हत्या की वारदातों से सनसनी व्याप्त है, हनुमानताल के प्रेमसागर में भोला चौधरी की हत्या, इसके बाद लाल बिल्डिंग संजीवनी नगर में एक्टिवा में हाथ व पैर बांधकर युवक की कुएं में फेंककर हत्या की घटना और अब मदनमहल क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही  आरोपी सलाखों के पीछे होगें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अब मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में भड़की आग, कलेक्टर, एसपी पहुंचे

जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!

एमपी के जबलपुर में युवक को एक्टिवा गाड़ी से बांधकर कुएं में फेंका, मौत..!

तो जबलपुर में होता एक और बड़ा अग्निकांड, अवैध पटाखा, प्लास्टिक गोदाम पर पुलिस की दबिश

जबलपुर में देशप्रेम की भावनाओं को जागृत करने निकाली तिरंगा यात्रा

Leave a Reply