जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी व एनकेजे में रेल कालोनियों में अव्यवस्थाएं, जर्जर सड़कें सहित तमाम समस्याओं से परेशान रेल कर्मचारियों ने आज मंगलवार को पमरे के जीएम के निरीक्षण के दौरान कटनी-एनकेजे पहुंचने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक ने मौके पर ही अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
आज दिनांक 9/07/2022 को पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के महाप्रबंधक महोदय द्वारा कटनी में बनाए जा रहे, ग्रेड सेपरेटर एवं न्यू कटनी जंक्शन स्थित सी केबिन में कंट्रोल पैनल का निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन था, इस दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के तत्वावधान में यूनियन के मंडल सचिव कामरेड रोमेश मिश्रा एवं सहायक महामंत्री कामरेड पी.आर. मिश्रा के नेतृत्व में कटनी क्षेत्र में कार्यरत पांचों ब्रांचों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महाप्रबंधक महोदय को ज्वलंत समस्याओं जैसे कि सड़क की जर्जर हालत में सुधार एवं रेल आवासों में हो रही चोरियों के संबंध में ज्ञापन देने का काम किया गया तथा महाप्रबंधक द्वारा तुरंत इरकॉन और एल एंड टी के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए तथा प्रशासन एवं यूनियन के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण कराये जाने का आदेश दिया गया. इस ज्ञापन एवं प्रदर्शन में यूनियन के पदाधिकारी दशरथ भट्ट, नरेंद्र पटेल, राजेश तिवारी, जे पी दुबे, बी.के शुक्ला, राकेश कुमार, नितिन जैन, लखनलाल, शरद राजभर, शंकर कुमार, नईम खान, प्रेम नारायण पटेल, राजीव पाल अवनीश यादव, सचित प्रसाद, मनीष मीना एवं ज्योति जंघेला, निशा नायकर अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे के निजीकरण के खिलाफ WCREU ने भरीं हुंकार, कोटा मंडल के अनेक स्टेशनों पर किया प्रदर्शन
रेलवे का बड़ा आदेश, अब स्टेशनों पर इंक्वायरी काउंटर नहीं, सहयोग करेगा यात्रियों की मदद
पीएम मोदी का आव्हान : अपने आसपास के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का दौरा करें, यह है कारण
Leave a Reply