पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े आरोपियों के साथी बाबिल कुचबंधिया, राज कुचबंधिया, अंकुल कोरी ने पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की, मना करने पर चाकू से हमला किया था, इस मामले की रिपोर्ट होने पर पुलिस की टीम जब आरोपियों को पकडऩे के लिए गई तो हमला कर दिया गया, इसके बाद पुलिस ने बाबिल कुचबंधिया को तो हिरासत में ले लिया था, अन्य आरोपी भाग निकले थे, जिन्हे गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया है कि शीतलामाई घमापुर निवासी सुनील पासी दो दिन पहले रात 12.45 बजे के लगभग पेट्रोल पम्प के पास खड़ा रहा तभी बाबिल कुचबंधिया, राज कुचबंधिया व अंकुल कोरी पहुंचे और पम्प कर्मचारियों से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की, रुपए देने से मना करने पर तीनों गाली गलौज करते हुए चाकू निकालकर हमला कर दिया, हमले में सुनील पासी, अतुल, आयुष व एक महिला को चोट आई थी, इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 327, 294, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकडऩे के लिए घमापुर थाना के एसआई योगेंन्द्रसिंह, दिलीप मिश्रा घटना की रात डेढ़ बजे के लगभग कुचबंधिया मोहल्ला पहुंच गए, जिन्होने बाबिल कुचबंधिया को पकड़ा और थाना लाने लगे, तभी बाबिल के परिजन व समाज के कई लोग एकत्र हो गए, जिसमें बाबिल की मां ज्योति, मनुआ, जग्गोबाई, नीतू, राहुल, कुचबंधिया, बबलू भैंसवार का लड़का ने विवाद करते हुए बाबिल को छुड़ाने की कोशिश की, यहां तक कि मारपीट शुरु कर दी, खबर मिलते ही थाना एसआई हेमलता थापा, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, राकेश सनोडिया आ गए जिन्होने महिलाओं को हटाकर दूर किया तो सभी लोग पुलिस पर टूट पड़े वर्दी तक फाड़ दी, हमले में एसआई योगेन्द्र के कोहनी उंगलियों, मुंह, जबड़े तथा सिर एवं उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा के दाहिने हाथ के अंगूठे, पेट, सिर, मुंह के अंदर जीभ में चोट आई, इसके बाद भी पुलिस बाबिल कुचबंधिया उम्र 21 वर्ष को पकड़कर थाना ले आई, अन्य के खिलाफ धारा 147, 149, 353, 332, 294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी थी, पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल पिता हीरालाल कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला तेल मिल के पीछे घमापुर, अंकुर पिता कमलेश कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माई देशी कलारी के पीछे तथा एक 17 वर्षीय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
कुख्यात बदमाश है बाबिल, राहुल कुचबंधिया व अंकुर कोरी-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबिल, राहुल कुचबंधिया तथा अंकुल कोरी तीनों अपराधी प्रवृत्ति के शातिर बदमाश है. बाबिल कुचबंधिया के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं आम्र्स एक्ट के 9 प्रकरण, राहुल कुचबंधिया के विरूद्ध बलवा कर मारपीट एवं आबकारी एक्ट के 6 प्रकरण तथा अंकुल कोरी के विरुद्ध 2 प्रकरण आम्र्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुम्बई से जबलपुर आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में लोगों ने लिया बारिश का मजा, छत से टपकने लगा पानी
जबलपुर के चार नगर परिषदों पर भी भाजपा का कब्जा, एक में कांग्रेस को मिली जीत
जबलपुर में शराब दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर की लूट..!
जबलपुर में जमीन के हिस्से-बटवारा को लेकर पुत्र ने की पिता की नृशंस हत्या..!
Leave a Reply