पलपल संवाददाता, जबलपुर.एयर लाइंस कंपनी स्पाइस जेट एक बार फिर चर्चाओं में है, मुम्बई से यात्रियों को लेकर जबलपुर आ रहे विमान की छत से पानी टपकने लगा, पानी टपकने की शिकायत जब यात्री ने एयर होस्टेस व कै प्टन से की तो उन्होने कहा कि आप दूसरी सीट पर जाकर बैठ जाओ, यहां तक कि यात्री से कहा कि इसके लिए हम जिम्मेदार है आप अपना काम करें, हालांकि यात्री ने इस आशय का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है.
बताया गया है कि मुम्बई से शाम 4.55 बजे के लगभग स्पाइस जेट की फ्लाइट जबलपुर के लिए उड़ान भरती है जो 6.55 बजे के लगभग जबलपुर आती है, बीती शाम एक यात्री कमल ग्रोवर अपनी सीट पर पहुंचे तो देखा कि सीट में पानी है, फिर भी वे बैठ गए, विमान ने जब उड़ान भरी तो विमान की छत से पानी टपकने लगा, यात्री कमल ग्रोवर ने जबलपुर तक की यात्रा को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि पूरी यात्रा में बारिश का आनंद लिया है, यात्री का कहना है कि स्पाइस जेट की लापरवाही की शिकायत केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय से की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्वाइस जेट के विमान में धुआं भरने के कारण दिल्ली में ही इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के चार नगर परिषदों पर भी भाजपा का कब्जा, एक में कांग्रेस को मिली जीत
जबलपुर में शराब दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर की लूट..!
जबलपुर में जमीन के हिस्से-बटवारा को लेकर पुत्र ने की पिता की नृशंस हत्या..!
एमपी के जबलपुर में नगर निगम अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, रिंकू विज को 44 तो कांग्रेस को मिले 34 वोट
एमपी के जबलपुर में शिवलिंग विसर्जन कर रही सगी बहनें पानी में डूबी, एक की मौत
Leave a Reply