पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब नक ाबपोश बदमाशों ने देशी व अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों पर हमला कर बिक्री के 80 हजार रुपए लूट लिए. लूट के बाद चारों नकाबपोश बदमाश जंगल के रास्ते भाग निकले. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार बरगी में देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में रात दस बजे के लगभग काउंटर पर अमित जायसवाल, मंटू गुप्ता बैठे ग्राहकों से शराब का रुपया ले रहे थे, पास में ही शराब कम्पनी में काम करने वाले अरूण राय और संदीप भी बैठे रहे, रात दस बजे के लगभग चार नकाबपोश बदमाश आए, जिन्होने काउंटर के पास बैठे अरुण राय पर उल्टे हंसिए से हमला किया, वहीं अन्य ने पथराव कर दिया, जिससे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागे, इस बीच बदमाशों ने काउंटर के ड्राज में रखे बिक्री के करीब 80 हजार रुपए निकाले और भाग निकले, अचानक हमला व पथराव होते देख शराब दुकान के अहाते व शराब लेने पहुंचे ग्राहकों में भी भगदड़ मच गई, इस बीच चारों हमलावर लुटेरे धमकी देते हुए भाग निकले, यहां तक कि रास्ते में पड़े पत्थर उठाकर मारते रहे, पथराव में संदीप, अरुण व अन्य दो लड़कों को चोट आई है. शराब दुकान में लूट की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में नगर निगम अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, रिंकू विज को 44 तो कांग्रेस को मिले 34 वोट
एमपी के जबलपुर में शिवलिंग विसर्जन कर रही सगी बहनें पानी में डूबी, एक की मौत
जबलपुर के पनागर में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, तिलवारा में गोली लगने से युवक की मौत..!
जबलपुर के सैन्य कर्मी ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत..!
Leave a Reply