जबलपुर में जमीन के हिस्से-बटवारा को लेकर पुत्र ने की पिता की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में जमीन के हिस्से-बटवारा को लेकर पुत्र ने की पिता की नृशंस हत्या..!

प्रेषित समय :16:32:30 PM / Wed, Aug 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हत्या की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब ग्राम खितौला कुण्डम में जयसिंह मसराम ने जमीन के हिस्से-बटवारे को लेकर पिता ज्ञानसिंह की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी, पति को खून से लथपथ हालत में देख पत्नि चंद्रवती बाई चीख पड़ी, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्हे देख बेटा जयसिंह धमकी देते हुए भाग गया, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आरोपी बेटे जयसिंह की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम खितौला में रहने वाले जयसिंह मसराम का जमीन के हिस्से-बटवारा को लेकर अपने पिता ज्ञानसिंह से विवाद चला आ रहा था, लेकिन परिजनों के हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हो जाता रहा, बीती शाम 6 बजे के लगभग जयसिंह ने पिता ज्ञानसिंह से फिर जमीन का बटवारा करने के लिए कहा पिता द्वारा मना करने पर जयसिह गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर जयसिंह ने कुल्हाड़ी उठाकर पिता ज्ञानसिंह पर हमला कर दिया, हमले में ज्ञानसिंह की सीने, गर्दन व गले में गंभीर चोटें आई, इस दौरान पत्नी चंद्रवती बाहर से आई उन्होने पति ज्ञानसिंह को खून से लथपथ छटपटाते हुए देखा तो चीख पड़ी, पति ज्ञानसिंह ने दर्द से कराहते हुए पत्नी चंद्रवती को बताया कि जयसिह ने जमीन बटवार को लेकर कुल्हाडी से हमला किया है, पत्नी चंद्रवती जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी करती पति ज्ञानसिंह ने दम तोड़ दिया, पति को मृत होते देख पत्नी चंद्रवती चीख पड़ी, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्हे देख हमलावर बेटा जयसिंह भाग निकला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावर बेटे जयसिंह की तलाश शुरु कर दी है. वहीं पुलिस को पूछताछ में मृतक ज्ञानसिंह की पत्नी चंद्रवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 5 अगस्त को अपनी बड़ी बहू शकुनतला को लेकर ग्राम भलवारा तहसील निवास जिला मंडला डिलेवरी के लिए भरती कराने चली गई, वहां से बहू को लेकर जबलपुर के एल्गिन अस्पताल आ गई, 8 अगस्त को डिलेवरी कराने के बाद चंद्रवती अपनी बहू व बड़े बेटे भगवानदास के साथ ग्राम भलवारा तहसील निवासी चली गई, 9 अगस्त की शाम घर आई तो देखा पति ज्ञानसिंह खून से लथपथ हालत में छटपटा रहे है, जिन्होने बेटे जयसिंह द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने की जानकारी दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी जयसिंह की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में शिवलिंग विसर्जन कर रही सगी बहनें पानी में डूबी, एक की मौत

जबलपुर में ट्रक के कुचलने से मां-बेटे की मौत, दो घायल, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार

जबलपुर के पनागर में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, तिलवारा में गोली लगने से युवक की मौत..!

जबलपुर के सैन्य कर्मी ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत..!

एमपी के जबलपुर में आकाशीय बिजली गिरने दो किसानों की मौत, एक घायल

Leave a Reply