आईएएस अफसर शाह फैसल की वापसी, केंद्र सरकार ने दी नई जिम्मेदारी, राजनीति छोड़ फिर से प्रशासनिक सेवा में लौटे

आईएएस अफसर शाह फैसल की वापसी, केंद्र सरकार ने दी नई जिम्मेदारी, राजनीति छोड़ फिर से प्रशासनिक सेवा में लौटे

प्रेषित समय :17:11:28 PM / Sat, Aug 13th, 2022

नई दिल्ली. विवादों के कारण सुर्खियों में रहे आईएएस अफसर शाह फैसल को केंद्र सरकार ने बहाल कर उन्हें पर्यटन मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने दो दिन पहले जारी अपने आदेश में शाह फैसल को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में नियुक्त किया.

इससे पहले केंद्र सरकार ने सेवा से इस्तीफा वापस लेने के शाह फैसल के आवेदन को स्वीकार कर लिया था और अप्रैल में उन्हें सेवा में बहाल कर दिया था. अब सरकार ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है. शाह फैसल 2010 बैच आईएएस टॉपर हैं. जनवरी 2019 में वे सेवाओं से इस्तीफा देकर राजनीति में शामिल हो गए थे, लेकिन अगस्त 2020 में उन्होंने पॉलिटिक्स छोड़ दी.

शाह फैसल ने इस्तीफा देने के बाद जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी बनाई. तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य की विशेष स्थिति को निरस्त करने के तुरंत बाद उन्हें कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. हालाँकि, अपनी रिहाई के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी और सरकारी सेवा में फिर से शामिल होने की अपनी इच्छा के संकेत दिए और अपने अनुभव को साझा किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 2,000 जिंदा कारतूस बरामद

दिल्ली के उपराज्यपाल की बड़ी कार्यवाही: डीडीए के 11 अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई से हो जांच: मनीष सिसोदिया

सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केसों के सुनवाई दिल्ली में होगी

एक्टर-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

Leave a Reply