कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद डीजीसीए ने जारी की गाइडलाइन, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद डीजीसीए ने जारी की गाइडलाइन, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

प्रेषित समय :21:25:59 PM / Wed, Aug 17th, 2022

दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकारों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

इसी कड़ी में नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. डीजीसीए के हवाले से बताया गया है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि यात्री यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनें.

इसके साथ ही एयरपोर्ट और सभी सार्वजनिक स्थानों पर जहां पैसेंजर्स आते-जाते हैं, वहां अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाना चाहिए. डीजीसीए ने यह भी कहा कि अगर कोई यात्री निदेशोज़्ं का पालन नहीं करता है, तो एयरलाइन द्वारा उसके खिलाफ सख्त कारज़्वाई की जाएगी.

वहीं भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,917 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,68,381 हो गई. इसके अलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,508 पर पहुंच गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में 1100 रोहिंग्या शरणार्थियों को मिलेंगे सरकारी घर, केंद्रीय शहरी आवास मंत्री का ऐलान

आजादी का जश्न, पहरा सख्त, दिल्ली में पकड़े गए दो बांग्लादेशी, 10 मंत्रालयों के स्टाम्प मिले, पंजाब में भी पकड़े गए आईएसआई के 4 आंतकी

भोजपुरी गायक विनय शर्मा को दिल्ली पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ पकड़ा

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 2,000 जिंदा कारतूस बरामद

दिल्ली के उपराज्यपाल की बड़ी कार्यवाही: डीडीए के 11 अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई से हो जांच: मनीष सिसोदिया

सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केसों के सुनवाई दिल्ली में होगी

Leave a Reply