पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद उन्हे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भर्ती कराया गया है. उन्हे बुखार व सांस लेने में तकलीफ रही, एम्स प्रबंधन का कहना है कि उनकी हालत में बेहतर सुधार है. आक्सीजन लेवल 96 प्रतिशत रखने के लिए आक्सीजन दी जा रही है.
एम्स के डाक्टरों का कहना है कि जब राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भर्ती किया गया था उस वक्त उन्हे बुखार रहा. जांच के बाद उन्हे आक्सीजन सपोर्ट दिया गया, जांच कर उपचार शुरु किया गया है. फेफड़ों में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दवाएं दी जा रही है, प्रति मिनट आक्सीजन दी जा रही है, जिससे लेवल 96 प्रतिशत बना हुआ है. आज उनका सीटी स्के न भी किया गया, इस दौरान वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उपस्थित रही. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एम्स पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई की सेहत के बारे में जानकारी ली. सीएम ने एम्स के डायरेक्टर डॉण् अजय सिंह से मिलकर राज्यपाल के उपचार के संबंध में चर्चा की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में धारदार हथियारों से हमला करके युवक की नृशंस हत्या, एक गंभीर..!
एमपी में भोपाल, इंदौर सहित 15 पर्यटन, धार्मिक स्थानों पर बनेंगे रोप-वे, केंद्र सरकार उठाएगी खर्च
एमपी के जबलपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत
एमपी के इस बांध से खतरा बढ़ा, पानी का बहाव हुआ तेज, दीवार का एक और हिस्सा पानी के प्रेशर से बहा
Leave a Reply