पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित करमचंद चौक क्षेत्र में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई. जब दो मंजिला मकान का पिछला भरभराकर गिर गया. मकान का पिछला हिस्सा गिरने से घर के अंदर रहे सात लोग अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाते रहे. मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने घर के अंदर से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. मकान गिरने की खबर मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद अयोध्या तिवारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे.
बताया गया है कि करमचंद चौक क्षेत्र में करीब 70 से 80 वर्ष पुराने दो मंजिला घर में करीब सात लोग निवासरत रहे. मकान पहले से ही जर्जर हालत में रहा लेकिन दो दिन से हुई लगातार बारिश के चलते मकान में पानी भर गया और आज मकान का पिछला हिस्सा भरभराकर गिर गया. मकान गिरते ही घर के अंदर निवासरत लोगों में चीख पुकार मच गई. दो मंजिला मकान गिरने की खबर मिलते ही नगर निगम की टीम रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और घर के अंदर फंसे सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल रही. हादसे के बाद मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिनका कहना था कि ऐसे और भी जर्जर मकान है जिससे किसी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर चोरी
जबलपुर के नशामुक्ति केन्द्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी के जबलपुर में मिट्टी के तेल से मालिश कर रहे वृद्ध के बीड़ी जलाते ही शरीर में लगी आग, मौत
जबलपुर में पत्नी के बाल झडऩे से गुस्साए पति ने की वृद्ध तांत्रिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply