पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित परसवाड़ा कालोनी संजीवनी नगर में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब मिट्टी के तेल से मालिश कर रहे वृद्ध तुलाराम विश्वकर्मा द्वारा बीड़ी जलाते ही शरीर में आग लग गई. वृद्ध के शरीर से आग बुझाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर वृद्ध तुलाराम विश्वकर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार परसवाड़ा कालोनी निवासी तुलाराम विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष को करीब चार वर्ष पहले लकवा लग गया था. जिनका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण वृद्ध तुलाराम अधिकतर समय घर में ही रहते है. तुलाराम विश्वकर्मा घर में ही मिट्टी के तेल से शरीर में मालिश कर रहे थे, मालिश करते हुए वृद्ध ने बीड़ी जलाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई, जिससे वृद्ध के शरीर में आग लग गई. वृद्ध तुलाराम के शरीर में आग लगते देख घर में सो रहा बेटा मिथलेश सहित परिवार के अन्य सदस्यों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए. जिन्होने वृद्ध के शरीर से आग बुझाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तुलाराम विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. घटना को लेकर क्षेत्र में आज सुबह से ही मातम छाया रहा, जिसने भी हादसे के बारे में सुना स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में धारदार हथियारों से हमला करके युवक की नृशंस हत्या, एक गंभीर..!
Leave a Reply