पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खितौला पान उमरिया बायपास रोड पर मोटर साइकलों में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों मोटर साइकलें क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना में एक युवक लप्पू चौधरी की मौत हो गई, वहीं तीन युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. घायलों को उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर जेसू उर्फ राजेश पटेल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुशनेर पनागर निवासी प्रदीप कुमार चौधरी उम्र 38 वर्ष अपने साढ़ू भाई लप्पू चौधरी निवासी ग्राम जुनवानी मझगवां को मोटर साइकल में बिठाकर घर जाने के लिए निकला. जब वह पान उमरिया बायपास छात्रावास के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान पीछे से आए मोटर साइकल सवार मोहित उर्फ रोहित दाहिया ने टक्कर मार दी. भिड़ंत में दोनों मोटर साइकलों में सवार प्रदीप चौधरी, लप्पू चौधरी, मोहित उर्फ रोहित दाहिया उम्र 20 वर्ष निवासी सकरी मोहल्ला खितौला, धमेन्द्र दाहिया व जेसू उर्फ राजेश पटेल के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग भी पहुंच गए. जिन्होने घायलों को उपचार के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने लप्पू चौधरी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं राजेश पटेल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया. अन्य तीन घायलों को भरती कर इलाज शुरु किया गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हिरण नदी में बहते आई महिला की लाश, मचा हड़कम्प
एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 7 जिदंगिया फंसी
जबलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर चोरी
जबलपुर के नशामुक्ति केन्द्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी के जबलपुर में मिट्टी के तेल से मालिश कर रहे वृद्ध के बीड़ी जलाते ही शरीर में लगी आग, मौत
Leave a Reply