पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बेलखेड़ा में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब ग्रामीणों ने एक महिला की लाश हिरण नदी में उतराते देखी. महिला की लाश बहकर आने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को स्थानीय गोताखोर की मदद से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है. पुलिस का कहना है कि शव पानी में पड़े होने के कारण सड़-गल गया है.
पुलिस के अनुसार बेलखेड़ा में हिरण नदी के घाट पर आज कुछ लोग बैठे रहे. तभी उनकी नजर नदी में बहकर आ रहे महिला के शव पर पड़ी तो स्तब्ध रह गए. महिला की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को निकलवाया. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की है, पुलिस का कहना है कि महिला की लाश करीब चार से पांच दिन पुरानी हो चुकी है, शरीर के कई हिस्सों से जलचर मांस नोंच चुके है, शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के नशामुक्ति केन्द्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी के जबलपुर में मिट्टी के तेल से मालिश कर रहे वृद्ध के बीड़ी जलाते ही शरीर में लगी आग, मौत
जबलपुर में पत्नी के बाल झडऩे से गुस्साए पति ने की वृद्ध तांत्रिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply