पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही पहले की अपेक्षा कमी आई हो. इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जबलपुर में कोरोना से 813 पीडि़तों की मौत हो चुकी है.
बताया जाता है कि जबलपुर में आज 227 सेम्पल की रिपोर्ट में दो ही कोरोना संक्रमित मिले है, संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. लेकिन कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज भी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन दिन से कोरोना से पीडि़त व्यक्ति की मौत हो रही है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 813 के लगभग पहुंच गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रामक रोगों के फैलाव को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए बूस्टर डोज लगाए जा रहे है. इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हिरण नदी में बहते आई महिला की लाश, मचा हड़कम्प
जबलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर चोरी
जबलपुर के नशामुक्ति केन्द्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी के जबलपुर में मिट्टी के तेल से मालिश कर रहे वृद्ध के बीड़ी जलाते ही शरीर में लगी आग, मौत
जबलपुर में पत्नी के बाल झडऩे से गुस्साए पति ने की वृद्ध तांत्रिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply