मोटर साइकल टकराने पर छात्र की गोली मारकर हत्या, एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था युवक

मोटर साइकल टकराने पर छात्र की गोली मारकर हत्या, एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था युवक

प्रेषित समय :21:34:18 PM / Wed, Aug 24th, 2022

पलपल संवाददाता, ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित शताब्दीपुरम टाइगर चौराहा पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब मोटर साइकल टकराने पर उपजे विवाद पर कुछ युवकों ने छात्र अंकित शर्मा के साथ मारपीट कर दी. अंकित शर्मा ने विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी. दिन-दहाड़े हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार मूलत: भिंड का रहने वाला अंकित शर्मा ग्वालियर शताब्दीपुर में अपनी मां रहकर एमपीपीएसपी की तैयारी कर रहा था. इसके अलावा प्राइवेट नौकरी भी करता रहा. आज दोपहर करीब दो बजे के लगभग अंकित मोटर साइकल लेकर अपने दोस्त के घर पढ़ाई करने के लिए निकला. जब वह शताब्दीपुर के टाइगर चौराहा से गुजर रहा था, इस दौरान सामने से आए बाईक सवार से टक्कर हो गई. इस बात को लेकर बाइक सवार युवकों से अंकित का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने अंकित के साथ मारपीट शुरु कर दी. अंकित ने विरोध किया तो बाइक सवार ने अपने साथियों को बुला लिया और अंकित पर कट्टे से फायर कर दिया. गोली लगने से अंकित वहीं गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. वहीं कुछ लोगों ने अंकित को उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया. जयारोग्य अस्पताल में डाक्टरों ने अंकित को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मप्र नगरीय निकाय चुनाव: जबलपुर से कांग्रेस और इंदौर, ग्वालियर में बीजेपी के महापौर के प्रत्याशी आगे

जबलपुर की गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद ग्वालियर के युवक ने इंदौर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया प्लेटफार्म

एमपी के ग्वालियर पहुंची अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी, युवाओं ने जलाए टायर

Leave a Reply