जयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार समस्त विभागों के अधिकृत उच्च अधिकारियों एवं इंटक के अधिकृत पदाधिकारियों के मध्य राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेतृत्व में शासन सचिवालय समिति कक्ष में बैठक आयोजित हुई.
विभिन्न विभागों की मांगों के निस्तारण हेतु मीटिंग हुई जिसमें निम्न कार्यवाही हुई....
ऊर्जा विभाग- आईटीआई की योग्यता धारियों को वेतन श्रंखला 3 देने के क्रम में, 2003-2006 नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, सूरतगढ़ थर्मल में नियुक्त 97-98 में तकनीकी कर्मचारियों की टाइम बॉन्ड पॉलिसी.
रोडवेज- राज्य कर्मचारियों के समकक्ष पेंशन, नई बसों के संबंध में, नई भर्ती के आदेश.
आरएसएमएम, उदयपुर- रॉक फॉस्फेट में मजदूर संघ इंटक के साथ प्रबंधन द्वारा अनुचित श्रम व्यवहार करने के संबंध में एवं राज्य कर्मचारी के समकक्ष पेंशन एवं मेडिकल सुविधा.
पीएचइडी विभाग- 12 सूत्री मांग पत्र.
पीडब्ल्यूडी- 2013 के मंत्रिमंडल के निर्णय को लागू करने के संबंध में सहायकों को अगला पद ड्राइवर मेन फिटर पेंटर आदि.
पंचायती राज एवं ग्रामीण विभाग- वेतन विसंगतियों 10-20 एवं 30 का लाभ निविदा लिवरेज सुविधा प्रदान करने, आंगनबाड़ी एवं आशा सहेलियों को कार्य के अनुरूप मानदेय देने के क्रम में या राज्य कर्मचारी घोषित करने के क्रम में.
स्पिन फेड- पूर्व की सरकार द्वारा बंद की गई मिलों को पुनः चालू करवाने एवं शेष श्रमिकों को समायोजित करने के संदर्भ में.
सहकारी समितियां- कोमन कैडर की लंबित फाइल का निस्तारण, शेष स्क्रीनिंग से वंचित सहकार कर्मियों की पूर्व में हुई स्क्रीनिंग की सहकारी प्रशासन एवं राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर के मध्य पालना करवाने के क्रम में, राज्य कर्मचारी बनाकर 7 पे कमिशन लागू किया जाए.
सीएमएचओ उदयपुर- ठेका कर्मियों को रिक्त पदों पर स्थाई करने अथवा मानदेय बढ़ाने.
बीओसीडब्ल्यू बोर्ड- भौतिक सत्यापन अभियान के बारे में, निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में, सेस एवं बजट के क्रम में.
आरएनटी मेडिकल कॉलेज- उदयपुर इंडियन
एंबुलेंस यूनियन को जगह देने के संबंध में.
डीएलसी अलवर.
डाइकिन एयर कंडीशनर मजदूर यूनियन कांग्रेस इंटक नीमराना.... औद्योगिक विवाद के संबंध में.
प्रबंधक निदेशक राजस्थान डेयरी- डेयरी कर्मचारियों की लंबित विभिन्न मांगे.
जल संसाधन विभाग- श्रम कल्याण केन्द्र उदयपुर को विस्तारित करने के क्रम में.
महिला एवं बाल विकास- आशा सहयोगनियों को कार्य के अनुरूप मानदेय देने के क्रम में.
कुलपति चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर- संविदा एवं ठेका पर कार्यरत सभी को स्थाई करने के संबंध में.
वन विभाग- 6 सूत्रीय मांग पत्र लागू करने के क्रम में, पदोन्नति हेतु वनपाल के पद उपलब्ध करवाने हेतु.
डीएलसी पाली- अल्ट्राटेक सीमेंट यूनियन को मान्यता दिलाने एवं बंद किए श्रमिकों को काम पर रखवाने बाबत ’अंबुजा सीमेंट राबडियावास’ में पूर्व कोषाध्यक्ष गौतम दास को ड्यूटी पर रखवाने बाबत.
स्वास्थ्य विभाग राजस्थान- 108 और 104 एंबुलेंस कर्मचारियों को संविदा में शामिल करने एवं वेतन 18000 करने हेतु.
खान विभाग- खान एवं खनिज श्रमिकों डीएमएफटी में प्रतिनिधित्व दिए जाने के क्रम में.
जेएलसी अजमेर.
सांभर साल्ट कर्मचारी संघ इंटक के संबंध में.
ए एलसी जयपुर- टेक्सटाइल श्रमिकों के वेतन वृद्धि एवं महंगाई दर में वृद्धि करने के क्रम में सिटी पैलेस यूनियन के महामंत्री को पुनः सेवा बहाल कराने के संबंध में.
जे एलसी जोधपुर- क्रमांक नंबर 219.
जेएलसी कोटा- मंगलम सीमेंट लिमिटेड की यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पोरवाल का स्थानांतरण रद्द करने बाबत.
जेएलसी उदयपुर- निदेशक पर्यटन विभाग पर्यटक गाइडों की प्रशिक्षण समस्याओं के क्रम में.
श्रम विभाग- घरेलू कामकाजी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के क्रम में.
शिक्षा विभाग मिड डे मील कर्मचारियों को स्थाई करने एवं सहायक उपलब्ध कराने हेतु.
देवस्थान विभाग- पुजारियों का वेतन वृद्धि, भोग की राशि बढ़ाने एवं सामाजिक सुरक्षा करवाने हेतु.
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा जयपुर- शहर की ऑटो रिक्शा व बाल वाहिनी श्रमिकों के संबंध में.
स्वायत शासन विभाग श्रमिकों का स्थायीकरण करने एवं सफाई कर्मचारियों को ठेका मुक्त कर स्थाई करने के संबंध में यूटीआई के ठेका/संविदा पर कर्मचारियों को स्थाई करने के संबंध में शासन सचिवालय के सभागार कक्ष में श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में एवं राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेतृत्व में करीब तीन घंटे विभागवार यूनियन के पदाधिकारियों ने मांगों पर चर्चा की. बैठक में श्रम आयुक्त नेहरा, अतिरिक्त श्रम आयुक्त पीपी शर्मा, पतंजलि, राजीव किशोर सक्सेना और अनुपम गोड़ सहित सभी संभागों के संयुक्त संभागीय आयुक्त भी उपस्थित थे. बैठक में जलदाय, बिजली, पीडब्ल्यूडी, रोडवेज, पंचायत राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, यातायात, वन, स्वायत्त शासन, पर्यटन, कृषि, पशु चिकित्सा और बीओसीडब्ल्यू सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं विभागों की इंटक यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
श्रम मंत्री को जगदीश राज श्रीमाली ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और इंटक प्रतिनिधिमंडल ने जगदीश राज श्रीमाली को यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करवाने के लिए गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, एमपी-राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी
राजस्थान में अनोखा ऑपरेशन, लड़कियों जैसी पतली आवाज को गले में चीरा लगाकर किया ठीक
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री ने करवा चौथ को लेकर दिया विवादित बयान, मचा बवाल
राजस्थान में फिर शिक्षक की क्रूृरता शिकार हुआ छात्र, टीचर ने ऐसा मारा कि टूट गए दांत
राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, अफरातफरी का माहौल
Leave a Reply