बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

बिहार के वैशाली में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

प्रेषित समय :13:22:00 PM / Sun, Aug 28th, 2022

वैशाली. बिहार में वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार ये घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. जहां मृतकों के परिजनों ने बताया है कि गांव में ही पांच लोगों ने शुक्रवार की देर शराब पी थी, जिसके बाद शनिवार की सुबह से सभी की तबियत बिगडऩे लगी.

तबियत बिगडऩे के बाद सभी को पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. एक मृतक जंगली महतो के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन दो व्यक्ति के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल लाई है.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में रामा महतो उम्र 50 वर्ष, राम प्रवेश महतो उम्र 35 वर्ष, जंगली महतो उम्र 35 वर्ष शामिल है, जबकि पवन महतो बीमार है. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल में लगी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: नीतीश-तेजस्वी सरकार ने जीता विश्वास मत, सरकार को 160 विधायकों का समर्थन, बीजेपी का वॉकआउट

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले लालू के करीबी एमएलसी -सांसद के घर पर सीबीआई की छापेमारी

अभिमनोजः शराब पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति बने! सवालों के घेरे में दिल्ली भी, बिहार, गुजरात भी?

बिहार: पटना में बीच नदी में डूबी अवैध बालू से भरी नाव, 12 मजदूर लापता

Leave a Reply