नोएडा का ट्विन टॉवर हुआ ध्वस्त, पलक झपकते ही मलबा बनी बहुमंजिला बिल्डिंग

नोएडा का ट्विन टॉवर हुआ ध्वस्त, पलक झपकते ही मलबा बनी बहुमंजिला बिल्डिंग

प्रेषित समय :15:15:57 PM / Sun, Aug 28th, 2022

नोएडा. नोएडा के ट्विन टॉवर को विस्फोट से धवस्त कर दिया गया है. अब से महज कुछ मिनट पहले इस बिल्डिंग को विस्फोट करके उड़ा दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज दोपहर 2.30 बजे ये दोनों टॉवर जमींदोज हो गए. इस काम में मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग और दक्षिण अफ्रीकी सहयोगी जेट डिमोलिशन को लगाया गया था. 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) व 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टॉवर में 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर रिमोट के जरिए विस्फोट कराया गया. विस्फोट के दौरान एहतियात के तौर पर आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया था.

सुपरटेक बिल्डर को सेक्टर-93ए में 23 दिसंबर 2004 को एमरॉल्ड कोर्ट के नाम पर भूखंड आवंटित हुआ, जिसमें 14 टॉवरों का नक्शा पास हुआ. इसके बाद योजना में 3 बार संशोधन हुआ और बिल्डर को 2 नए टॉवरों के निर्माण की मंजूरी दे दी गई. ये दोनों टॉवर ग्रीन पार्क, चिल्ड्रन पार्क और 2 मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जमीन पर बनाए गए, जिन्हें आज ट्विन टॉवर्स के नाम से जाना जाता है.

ट्विन टॉवरों के निर्माण में कानून का जमकर उल्लंघन होने के आरोप साबित होने पर 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें 30 नवंबर, 2021 तक गिराने और खरीदारों को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटाने का आदेश दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नोएडा की गालीबाज महिला गिरफ्तार, सोसाइटी के गार्ड ने गेट देर से खोला, तो बिहारियों का नाम लेकर दी थी गालियां

मेरठ से गिरफ्तार हुआ नोएडा सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाला गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी

नोएडा के 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी पर एक्शन, ढहाया गया फ्लैट के पीछे बना अवैध निर्माण

अवमानना मामले में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिया ये आदेश

नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल के बच्चों पर कोविड का अटैक, सीएम योगी ने जारी किए सख्त निर्देश

नोएडा और गाजियाबाद के बाद दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना की दस्तक, एक छात्र और टीचर कोरोना पॉजिटिव

नोएडा के निजी स्कूल में कोरोना, 13 स्टूडेंट और 3 टीचर मिले पॉजिटिव, 18 अप्रैल तक स्कूल बंद

Leave a Reply