17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव, 19 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव, 19 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

प्रेषित समय :16:48:26 PM / Sun, Aug 28th, 2022

नई दिल्ली. आखिरकार कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय हो गई है. रविवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई, जिसमें तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह भी शामिल हुए. मिली जानकारी के मुताबिक नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तय हो गई है. 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू होगा और 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी. गिनती के बाद 19 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे. फिर सीडब्ल्यूसी की मंजूरी के बाद इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा.

दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खडग़े, कुमारी शैलजा, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता मौजूद रहे. खास बात ये रही कि पार्टी से नाराज चल रहे आनंद शर्मा ने भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आनंद शर्मा ने एक दिन पहले ही कांग्रेस छोडऩे वाले गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी. वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी परिवार के इतर किसी नेता के अध्यक्ष बनने की गुंजाइश कम ही है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कई नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनने का आग्रह किया.

आपको बता दें कि, कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की योजना बनाई है. इस दौरान कई पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल होंगी, जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. पांच महीने की ये यात्रा राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता के रुप में स्थापित कर पाएगी, इस पर संशय बना हुआ है, लेकिन कांग्रेस इसे जनता से जुडऩे के बड़े अवसर के रुप में देख रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सऐप को दिया झटका, जारी रहेगी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हो रही जांच

इन्दौर-नई दिल्ली-इन्दौर ट्रेन में कोटा के रनिंग एवं चैकिंग स्टाफ को आवंटित करने WCREU ने किया प्रदर्शन, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

अभिमनोजः शराब पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति बने! सवालों के घेरे में दिल्ली भी, बिहार, गुजरात भी?

दिल्ली-इंदौर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा फायदा

आप बोली- दिल्ली सरकार गिराने हमारे विधायकों को बीजेपी ने 5-5 करोड़ का ऑफर दिया गया है, वीडियो भी जारी करेंगे

Leave a Reply