पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शीतलामाई क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से 7 कुख्यात बदमाश पहुंचे. जैसे ही पुलिस को देखा तो टाटा सफारी वाहन से बदमाश भाग निकले. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया. 5 बदमाश भागने में सफल रहे, दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टाटा सफारी वाहन की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, दो चाकू व वाहन बरामद किए है.
घमापुर पुलिस के अनुसार शीतलामाई तमेरा मोहल्ला के पास देर रात 3 बजे के लगभग हथियारबंद बदमाश एकत्र होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम पहुंच गई, पुलिस को देखते ही बदमाश सफेद रंग की टाटा सफारी क्रमांक एमपी 19 सीबी 4167 मेें बैठकर भाग निकलेे. बदमाशों को भागते देख घमापुर पुलिस की टीम ने वाहन का पीछा कर लिया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर वाहन खड़ा करके पांच बदमाश भाग निकले. वहीं दो बदमाश यश तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी गढ़ा बजरिया गढ़ा एवं अरूण कोरी उर्फ चिकना उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. दोनों बदमाशों की तलाशी लेने पर दो चाकू मिले. इसके बाद सफारी गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक पिस्टल, एक कारतूस मिला. इसके बाद पुलिस ने शीतलामाई क्षेत्र से यश तिवारी की सुजुकी जिक्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 8948 तथा आरोपी अरूण चैधरी की सुजुकी एक्सिस बिना नम्बर की बरामद की है. आरोपियेां को पकडऩे में एएसआई गनपत सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल, सुशील हल्दकार, राकेश सिंह, राजेश सिंह, आरक्षक विवेक, सुनील, अखिलेश, विजय धुर्वे, विद्यासागर की सराहनीय भूमिका रही.
पुलिस अब इनकी कर रही तलाश-
पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए आरोपी यश तिवारी व अरुण कोरी उर्फ चिकना ने बताया कि उनके साथ सम्राट चौधरी उर्फ डाक्टर, तरूण पटैल , राहुल काला, दीपक जाटव व सत्यम कुचबंधिया रेलवे स्टेशन के बाहर वाहन से कूदकर भागे है. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. की तलाश जारी है.
यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!
जबलपुर से फरार इनामी दुराचार का आरोपी गुना से गिरफ्तार
जबलपुर में शातिर चोर नागिन उर्फ बिजली गिरफ्तार, 4 चोरियों का खुलासा, 4 लाख रुपए के जेवर बरामद
Leave a Reply