जबलपुर में तेज बारिश के बीच भरभराकर गिरा मकान, परिवार के 5 सदस्य दबे, मची चीख पुकार

जबलपुर में तेज बारिश के बीच भरभराकर गिरा मकान, परिवार के 5 सदस्य दबे, मची चीख पुकार

प्रेषित समय :15:46:11 PM / Tue, Aug 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बढैयाखेड़ा चरगवां में देर रात हुई तेज बारिश के बीच खेत में मना मकान भरभराकर गिर गया. मकान गिरते ही घर में सो रहे परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर चरगवां थानाप्रभारी विनोद पाठक भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए. सभी ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत व्याप्त रही. हादसे में गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया.

बताया गया है कि चरगवां के ग्राम बढैयाखेड़ा मेंं खेत के बीच में मकान बनाकर रहने वाले टेकसिंह पटेल अपने परिजनों के साथ सो रहे थे. रात 11 बजे से हो रही लगातार बारिश के कारण टेकसिंह के घर में पानी भरने लगा. दो बजे के लगभग टेकसिंह का मकान भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में टेकसिंह उम्र 45 वर्ष उनकी पत्नी भूरीबाई 40 वर्ष,, बेटी मोहनी 19 वर्ष, काजल 14 वर्ष व छोटा बेटा दुर्गेश 11वर्ष दब गए. परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. जिन्होने देखा कि टेकसिंह का मकान मलबे में तब्दील हो चुका है. ग्रामीणों की खबर मिलते ही डायल 100 पुलिस व चरगवां थानाप्रभारी विनोद पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जिन्होने आसपास के लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे टेकसिंह व उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकालकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर टेकसिंह व काजल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर किया गया. मेडिकल में भी काजल को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं टेकसिंह को भरती कर डाक्टरों की टीम उपचार में जुटी है.

पुलिस की सराहनीय भूमिका रही-
बताया गया है कि मकान गिरने की खबर मिलते ही चरगवां टीआई विनोद पाठक, एएसआई संतोष सेन, प्रधान आरक्षक दिनेश मेहरा, आरक्षक सौरभ, सीताराम, अंकित तत्काल मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने ग्रामीणों की मदद से मलबे के नीचे दबे टेकसिंह व उनके परिवार को मशक्कत के बाद बाहर निकाला. चरगवां पुलिस के सराहनीय कार्य को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में गोदामों से अनाज चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 45 बोरी मूंग, 1.42 लाख रुपए नगद बरामद

जबलपुर से पूना सहित 3 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि में तीन माह का विस्तार

जबलपुर में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी डाक्टर पाठक दम्पति एक दिन की पुलिस रिमांड पर, अस्पताल बंद, होटल सील

एमपी के जबलपुर में बरगी बांध के 6 गेट और खुले, 9 गेट से छोड़ा जा रहा पानी..!

जबलपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

Leave a Reply