जबलपुर में गोदामों से अनाज चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 45 बोरी मूंग, 1.42 लाख रुपए नगद बरामद

जबलपुर में गोदामों से अनाज चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 45 बोरी मूंग, 1.42 लाख रुपए नगद बरामद

प्रेषित समय :21:42:50 PM / Mon, Aug 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा, खितौला व मझगवां के गोदामों से किसानों का अनाज चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोर गिरोह ने ग्राम आलसूर सिमरिया, भीखाखेड़ा, ग्राम जुनवानी की गोदामों में रखा अनाज सुनियोजित ढंग से चोरी किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 45 बोरी मंूग व 1 लाख 42 हजार रुपए नगद बरामद किए है. इस आशय की जानकारी सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.

एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व आसपास के लोगों से पूछताछ में लोडिंग वाहन चालक सत्यम बर्मन का नाम सामने आया. सत्यम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी प्रद्मुन उर्फ रोहित बर्मन, राहुल भूमिया,   मिन्टू उर्फ सुरेश पटैल, धनराज उर्फ अकिंत बर्मन एवं मुख्य आदतन अपराधी भूरा उर्फ संजय पटैल के साथ वारदात को अंजाम देना बताया. इसके बाद पुलिस ने इन सभी को अभिरक्षा में लिया गया. चोर गिरोह ने गोदामों से अनाज चोरी कर मंडी में बेचना व अपने घरों में रखना बताया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 45 बोरी मूंग व एक लाख 42 हजार रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकलें, मोबाइल फोन व लोडिंग वाहन छोटा हाथी बरामद किया है. वहीं पुलिस को पूछताछ में आरोपी धनराज उर्फ अंकित बर्मन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 24 अगस्त को ग्राम बघेली सिहोरा से मोटर साइकल चोरी करना भी स्वीकार किया है. चोर गिरोह को पकडऩे में सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, खितौला टीआईश्रीमति जगोतिन मसराम, थाना प्रभारी मझगवां लोकमन प्रसाद अहिवार, एसआई रविन्द्र कनौज, आरक्षक नीरज चौरसिया एसडीओपी कार्यालय सिहोरा सायबर सेल, आरक्षक राजेश पटैल, हेमन्त पटैल थाना सिहोरा,  आरक्षक जितेन्द्र राय, अमित रैकवार,  संदीप व्दिवेदी, एएसआई भैया लाल वर्मा, आरक्षक देवराज कौरव,  हरि नारायण मझगवां की सराहनीय  भूमिका रही.

पुलिस गिरफ्त में चोर गिरोह के सदस्य-
-प्रद्मुन उर्फ रोहित पिता टिल्लू बर्मन  उम्र  24 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा
-राहुल पिता बिहारी भूमिया उम्र  25 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा
-मिन्टू उर्फ सुरेश पटैल पिता सोने लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा
-धनराज उर्फ अकिंत बर्मन पिता गणेश प्रसाद बर्मन उम्र 20  वर्ष निवासी ग्राम घाट सिमरिया थाना खितौला
-सत्यम पिता निरजन बर्मन उम्र  19 वर्ष निवासी घाट सिमरिया खितौला
-संजय उर्फ भूरा पिता लखन पटैल उम्र  26 वर्ष निवासी लटूआ सिहोरा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी डाक्टर पाठक दम्पति एक दिन की पुलिस रिमांड पर, अस्पताल बंद, होटल सील

एमपी के जबलपुर में बरगी बांध के 6 गेट और खुले, 9 गेट से छोड़ा जा रहा पानी..!

जबलपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

जबलपुर में लग्जरी कार ने उगला 10 लाख रुपए का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार

जबलपुर में सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल, शीतल छाया अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त

Leave a Reply