जबलपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

जबलपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

प्रेषित समय :16:09:05 PM / Mon, Aug 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खजरी बायपास पर उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब बच्चों को लेकर आ रही स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने स्कूली बच्चों को बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को उपचार के लिए नजदीक के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटें आने कुछ देर के लिए भरती कर लिया गया था. खबर मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम गुर्दा अमन नगर स्थित ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल की बस का चालक आज सुबह 8.30 बजे के लगभग आसपास क्षेत्र के बच्चों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हुआ. जब वह खजरी बायपास से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान एक साइकल सवार आ गया, जिसे  बचाने के चक्कर में चालक ने तेजी से ब्रेक मारा. ब्रेक लगाए जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर लहराते हुए खेत में जाकर पलट गई. बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई. वहीं राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को सूचना देते हुए बच्चों को बाहर निकाला. सभी बच्चों के शरीर पर चोटा आने के कारण संजीवनी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दो बच्चों के शरीर पर गंभीर चोट आने के कारण कुछ देर के लिए भरती कर लिया गया था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंच गए थे. जिन्होने पूछताछ के बाद धारा 279, 337 भादवि एंव 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल, शीतल छाया अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त

जबलपुर में सफारी गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में भागे 7 कुख्यात बदमाश, दो गिरफ्तार, 5 फरार, पिस्टल, कारतूस, चाकू बरामद

एमपी के जबलपुर में होटल वेगा सील, डाक्टर अश्वनी पाठक आयुष्मान कार्डधारियों को एक हजार रुपए प्रतिदिन देकर भरती करता था

एमपी के जबलपुर में अवैध कालोनी पर चला बुल्डोजर, 4 मकान ध्वस्त, आफिस, प्रवेश द्वार को भी किया जमींदोज, देखें वीडियो

यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया, फरार गुर्गो के संबंध में होगी पूछताछ

Leave a Reply