उकसाने की राजनीति में उलझा गांधी परिवार, तो.... कांग्रेस को बड़ा सियासी नुकसान होगा?

उकसाने की राजनीति में उलझा गांधी परिवार, तो.... कांग्रेस को बड़ा सियासी नुकसान होगा?

प्रेषित समय :21:39:25 PM / Wed, Aug 31st, 2022

प्रदीप द्विवेदी. इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष के मुद्दे पर गोदी मीडिया लगातार गांधी परिवार को उकसाने की कोशिश कर रहा है और यदि गांधी परिवार इस राजनीतिक जाल में उलझ गया, तो कांग्रेस को बड़ा सियासी नुकसान होगा!
बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस के हर कदम पर बहस छेड़नेवाला मीडिया, बीजेपी पर खामोश क्यों हो जाता है?
याद रहे, पिछली बार चुनाव से पहले तब के अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल चुपचाप बढ़ा दिया गया था, तो ताजा.... नितिन गडकरी को कई महत्वपूर्ण जगहों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि अभी बीजेपी में सबसे लोकप्रिय पीएम फेस योगी आदित्यनाथ को नेशनल पॉलिटिकल नेटवर्क में पहुंचने से रोका जा रहा है, वजह साफ है- लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में एकतरफा फैसला करना?
उकसाने की राजनीति का ही नतीजा है कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और आगे नहीं बनने का भी ऐलान कर दिया, जबकि.... पश्चिम बंगाल सहित अनेक राज्यों में बीजेपी की अपमानजनक नाकामयाबी के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष या किसी और ने न तो इस्तीफा दिया और न ही जिम्मेदारी ली?
दीदी-ओ-दीदी वाले पीएम नरेंद्र मोदी तो वैसे भी किसी गलती के लिए जिम्मेदार होते ही नहीं हैं?
अभी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए एक बार फिर गोदी मीडिया उकसाने की राजनीति का इस्तेमाल कर रहा है, इसी के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम उभर कर सामने आया है, जबकि एनडीटीवी की खबर बताती है कि.... 
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के मुद्दे पर शशि थरूर ने कहा- यह सिर्फ अटकल है!
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर 2022 को मतदान होगा.
सियासी सयानों का मानना है कि कांग्रेस को बचाए रखने के लिए और लोकसभा चुनाव 2024 मजबूती से लड़ने के लिए गांधी परिवार को कांग्रेस पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, वरना कांग्रेस में एक बड़ा बिखराव हो सकता है?
लिहाजा.... कम-से-कम लोकसभा चुनाव 2024 तक तो सोनिया गांधी को अध्यक्ष बने रहना चाहिए और उत्तर-दक्षिण से दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने चाहिए!

https://www.palpalindia.com/2022/08/22/rajasthan-CM-ashok-gehlot-congress-executive-who-is-Congress-President-Rahul-Gandhi-news-in-hindi.html
पल-पल इंडिया (22/8/2022) में लिखा था- अशोक गहलोत को सीएम रहते कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा?
कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और कई तरह के अनुमान हैं, लेकिन होगा क्या, कोई नहीं जानता?
एक- यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं, तो उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए, लेकिन यह पद गांधी परिवार के पास ही रहना चाहिए, वरना कांग्रेस में बिखराव संभव है, लिहाजा.... यह कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी रहेंगी, लेकिन उत्तर और दक्षिण भारत से एक-एक कार्यकारी अध्यक्ष हो सकता है, दैनिक भास्कर ने तो बाकायदा- इनके संभावित नाम भी दिए हैं, जिसके अनुसार दक्षिण भारत से कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर केरल से रमेश चेनिथला या कर्नाटक से मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते हैं, जबकि.... उत्तर भारत से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या सचिन पायलट हो सकते हैं, हालांकि रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने इससे इंकार किया है.
दो- राजनीतिक जानकारों का मानना है कि.... अशोक गहलोत को यदि सीएम रहते कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे जिम्मेदारी ले सकते हैं, इससे पार्टी को कई लाभ होंगे, एक तो उत्तर भारत कोे प्रभावी नेतृत्व मिलेगा, दूसरा- सीएम रहते वे अपना अभियान प्रभावी तरीके से चला सकेंगे और सबसे बड़ी बात- वे गांधी परिवार के सबसे विश्वसनीय सहयोगी हैं.
तीन- यह सचिन पायलट के लिए भी बेहतर अवसर है, यदि वे तेजस्वी यादव की तरह सियासी धैर्य से काम लें.
चार- दक्षिण भारत से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर रमेश चेनिथला बेहतर साबित हो सकते हैं.
देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस क्या निर्णय लेती है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1553056633034420228
अशोक गहलोत! जिन्होंने हर सियासी मोर्चे पर पीएम मोदी को तगड़ी मात दी हैै?
https://palpalindia.com/2022/07/29/Rajasthan-ashok-gehlot-political-defeat-to-modi-Operation-Lotus-Birla-organized-public-representatives-conference-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस प्रेसिडेंट इलेक्शन पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल कहा- ऐसा क्लब के चुनाव में भी नहीं होता

गुलाम नबी आजाद समर्थक 42 और नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस, अब तक 100 से ज्यादा इस्तीफे

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा झटका, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस सांसद का विवादित बयान: कहा- मुगलों ने हिंदुस्तान को आकार दिया, मुझे उनपर गर्व

17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव, 19 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

तेलंगाना में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका: वरिष्ठ नेता और विधायक एमए खान ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Leave a Reply