पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर रोक लगाने के लिए पहल की है. जस्टिस विवेक अग्रवाल की सिंगल बैंच ने राज्य सरकार को कहा है कि आगामी तीन महीने के अंदर ऑनलाइन गैम्बलिंग पर रोक लगाने सरकार कानून बनाने पहल करे. सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन गैम्बलिंग के कारण युवा वर्ग आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रुप से बीमार हो रहा है. मामले की अगली सुनवाई 30 नवम्बर को होगी.
ऑनलाइन गैम्बलिंग में करीब 8.50 लाख रुपए गवां चुके सिंगरौली जिले के सनत कुमार की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को गैम्बलिंग पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने कहा है. सनत कुमार पर आरोप है कि उन्होने अपने नाना के 8 लाख 51 हजार रुपए अवैध तरीके से बैंक से निकालकर आईपीएल सट्टा व ऑनलाइन गैम्बलिंग में बर्बाद कर दिए है. सनत कुमार के खिलाफ सिंगरौली के थाना में धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिसम्बर 2021 में गिरफ्तार किया गया था. मामले में जमानत पाने के लिए आरोपी की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई. वहीं राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता जीपी सिंह ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव का शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार, किसानों को नहीं हुआ गेंहू खरीदी का भुगतान
एमपी हाईकोर्ट ने कहा, हथकड़ी लगाकर आरोपी को पेश करना पुलिस का विशेषाधिकार है
Leave a Reply