जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, रोते हुए मां बोली नहीं मिले डॉक्टर..!

जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, रोते हुए मां बोली नहीं मिले डॉक्टर..!

प्रेषित समय :17:51:28 PM / Thu, Sep 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी स्वास्थ्य केन्द्र  के बाहर एक मां अपने 5 साल के बीमार बेटे को गोद में लेकर बैठी डाक्टर का इंतजार करती रही. ओपीडी के वक्त भी डाक्टर नहीं मिला और बच्चे ने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया. मां को रोते बिलखते देख आसपास खड़े लोगों की आंखे भी नम हो गई.

बताया गया है कि बरगी के ग्राम तिन्हेटा में रहने वाले 5 वर्षीय बच्चे ऋषि को उल्टी-दस्त होने के कारण सुबह दस बजे के लगभग उसकी मां व मामा पवन कुमार स्वास्थ्य केन्द्र बरगी लेकर पहुंचे. जहां पर ओपीडी पर डाक्टर नहीं मिले. डाक्टर के इंतजार में स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर ही मां अपने बेटे ऋषि को गोद में लिए बैठी रही. कुछ देर बाद बच्चे ऋषि की मौत हो गई. बच्चे को मृत देख मां चीख पड़ी, वह रोते बिलखते अपने बेटे को उठने के लिए कहती रही. बच्चे को मां की गोद में मृत देख मामा पवन सहित आसपास बैठे  लोगों की आंखे नम हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि ओपीडी के समय एक भी डाक्टर उपस्थित नहीं था. एक नर्स ड्यूटी पर रही, जिसने बताया था कि सुबह  10 बजे से शाम 4 बजे तक डाक्टर की ड्यूटी रहती है. परिजन 12 बजे तक डाक्टर के इंतजार में बैठे रहे. पांच वर्षीय बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक खबर पहुंची तो हड़कम्प मच गया. बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर  के बारे में यह चर्चा रही कि उनके घर में धार्मिक कार्यक्रम रहा. जिसकी सूचना उन्होने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी, यही कारण था कि वे दोपहर 12 बजे पहुंचे थे. इधर यह भी कहा जा रहा है कि बच्चे की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. बच्चे को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, उसका एक पैर जल गया था. परिजन पिछले दस दिन से स्थानीय स्तर पर इलाज करा रहे थे, पैर में इन्फेक्शन बढऩे के कारण इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर आए थे. डाक्टर ने बच्चे को देखने के बाद मृत घोषित किया. परिजनों को यह भी जानकारी दी कि बच्चे की मौत अस्पताल आने से पहले हो चुकी है. दूसरी ओर परिजनों का आरोप रहा कि सुबह दस बजे के लगभग बच्चे को लेकर पहुंच गए थे, उस वक्त एक भी डाक्टर ड्यूटी पर नहीं था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मेडिकल अस्पताल के सामने मिली बच्चे की मुंडी, हाथ, धड़ गायब..!

दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!

जबलपुर में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा: साई आटोमोबाइल्स के संचालक ने हड़पे 5.65 करोड़ रुपए..!

जबलपुर में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: 24 घंटे की रिमांड खत्म, आरोपी पाठक दम्पति भेजे गए जेल

जबलपुर में सड़क दुर्घटना में उछलकर गिरे युवकों के सीने में घुसे गाय के सींग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Leave a Reply