पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज से 30 सितम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया. रेलवे सराय इंदिरा मार्केट स्थित आंगनबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बच्चों से बात कर उन्हे खिलौने, फल व टाफियां वितरित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद अरुणा संजय साहू ने की, कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी एमएल मेहरा भी उपस्थित रहे.
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कार्यक्रम में चार लाड़लियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए. इसके साथ ही तीन कुपोषित बच्चों को पोषण किट सौंपी गई. एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना के तहत रेलवे सराय स्थित इस आंगनवाड़ी केंद्र को दिये गये आकर्षक स्वरूप व यहां बच्चों के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अवलोकन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने किया. उन्होंने इसके लिये समाजसेवी आदित्य शर्मा एवं पंकज गौतम की सराहना की तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया . इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया . जिसमें डॉ कमलेश शर्मा द्वारा 60 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ ने बताया कि रेलवे सराय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ ही जिले में आज से राष्ट्र्रीय पोषण माह की शुरुआत हो गई . उन्होंने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी 2 हजार 483 आंगनवाडिय़ों में बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य से सबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद
जबलपुर में मेडिकल अस्पताल के सामने मिली बच्चे की मुंडी, हाथ, धड़ गायब..!
दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!
जबलपुर में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा: साई आटोमोबाइल्स के संचालक ने हड़पे 5.65 करोड़ रुपए..!
जबलपुर में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: 24 घंटे की रिमांड खत्म, आरोपी पाठक दम्पति भेजे गए जेल
Leave a Reply