पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के बरगी बांध के विस्थापित गांव बखारी घुंसौर जिला सिवनी में करंट से झुलसी महिला को सड़क न होने के कारण खटिया पर लिटाकर चार किलोमीटर तक चलकर एम्बुलेंस तक पहुंचे. इसके बाद महिला को शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया गया है कि बरगी बांध के विस्थापित गांव बखारी घुंसौर जिला सिवनी में रहने वाली आदिवासी महिला यमुनाबाई सैयाम को खेत में काम करते वक्त करंट लग गया. करंट से झुलसी महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन पहुंच गए. जिन्होने महिला को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया. परिजनों ने एम्बुलेंस को बुलाने फोन किया. गांव तक पहुंचने सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस आधे रास्ते पर जाकर रुक गई. इसके बाद परिजनों महिला को खटिया पर लिटाया और चार किलोमीटर पैदल चलकर आए. इसके बाद एम्बुलेंस में लेकर जबलपुर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान किसी ने महिला को खटिया पर लिटाए जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होने कहा कि अधिकांश परिवारों का पुर्नवास कराया जा चुका है, लेकिन आज भी कई लोग छोटी-छोटी बस्तियों में निवासरत है. वहां पर पगडंउी है, जहां पर ठीक से चला भी नहीं जाता है. अधिकारियों का कहना है कि बखारी गांव का दौरा कर हालात को समझा जाएगा और सड़क बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पति ने चांदी का करधन गिरवी रखा, दुखी होकर पत्नी ने की आत्महत्या
एमपी के जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस महासचिव को धमकी: 20 लाख रुपए नही दिए तो बेटे की कर देगें हत्या..!
जबलपुर में ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों को झगड़ा कर घर से भगाया
Leave a Reply