दिल्ली. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग से जुड़े मामले को टेकओवर करने के बाद आज मंगलवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बड़ी कार्रवाई काते हुए 30 स्थानों पर छापेमारी की.
ईडी के सूत्रों के अनुसार ये सर्च ऑपरेशन आबकारी विभाग में फजीवज़ड़े को अंजाम देने वालों और बिचौलियों के यहां की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुम्बई, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा 17 अगस्त को ये मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद इस मामले में सीबीआई ने भी 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया था.
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया को सबसे पहला और मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस केस में कई अज्ञात आरोपियों, कंपनियों समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था. सीबीआई द्वारा दर्ज इसी मामले को टेकओवर करके ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पात्रा चॉल केस: 8 अगस्त तक बढ़ी संजय राउत की हिरासत, ईडी ने पत्नी वर्षा राउत को भेजा समन
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी का छापा
हैदराबाद के दो कैसीनो संचालकों के ठिकानों पर ईडी का छापा, 3 मंत्री और 15 विधायक राडार पर
हेराल्ड केस में ईडी से सोनिया गांधी बोलीं, मुझे लेनदेन की जानकारी नहीं
नेशनल हेराल्ड केस में दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुईं सोनिया गांधी, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी
Leave a Reply