नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर मार्केट की शुरुआत सुबह दुरुस्त हुई थी लेकिन कारोबार के अंत तक बिकवाली तेज हुई और मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 48.99 अंक (0.08 फीसदी) गिरकर 59,196.99 पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाली निफ्टी 10.20 अंक (0.06 फीसदी) लुढ़ककर 17,655 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ अपनी शुरुआती की. सेंसेक्स 39 अंकों की तेजी के साथ 59,285 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 30 अंकों के उछाल के साथ 17,696 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के दौरान सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 300 अंक ऊपर चढ़ गया और निफ्टी इस दौरान 81 अंकों की तेजी के साथ दिखा. हालांकि, ये मूमेंटम अंत तक बरकरार नहीं रह सका.
सेक्टोरल इंडाइसेज
आज सेक्टोरेल इंडाइसेज का रुख मिलाजुला रहा. जहां एक तरफ निफ्टी बैंक व ऑटो में गिरावट देखने को मिली. वहीं मेटल और ऑयल ऐंड गैस समेत कुछ अन्य इंडाइसेज हरे निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी 0.35 फीसदी, ऑटो 0.16 फीसदी, एफएमसीजी 0.52 फीसदी, आईटी 0.34 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.37 की गिरावट के साथ बंद हुईं. वहीं, मेटल 1.32 फीसदी, ऑयल एंड गैस 1.15 फीसदी, हेल्थकेयर 0.54 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
टॉप गेनर व लूजर
निफ्टी पर आज अपोलो हॉस्पिटल (3.09 फीसदी), भारती एयरटेल (2.55 फीसदी), एनटीपीसी (2.43 फीसदी) श्रीराम सीमेंट (1.91 फीसदी) और एसबीआई लाइफ (1.59 फीसदी) सर्वाधिक लाभ वाले शेयर रहे. वहीं, टाटा कंज्यूमर (-2.23 फीसदी), बजाज फिनसर्व (-2.12 फीसदी), ब्रिटानिया (-1.44 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.33 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (-1.09 फीसदी) के साथ सर्वाधिक घाटे वाले शेयर रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फ्लैट बंद हुए शेयर मार्केट, सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक, निफ्टी में 36 प्वाइंट्स की बढ़त
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद
भारतीय शेयर मार्केट में बुलिश विदेशी निवेशक, तीन सप्ताह में ही 44481 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17950 के पार बंद हुआ निफ्टी
दिन भर सपाट रहा शेयर मार्केट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला
Leave a Reply