ग्वालियर. मंगला एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मैनेजर के खिलाफ 6 लाख रुपए लेकर चंपत होने की शिकायत जीआरपी थाना में की गई है. पेंट्रीकार मैनेजर ने मंगला एक्सप्रेस के दो फेरों की यह रकम समेटी और ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर गायब हो गया. इस मामले की लिखित शिकायत पेंट्रीकार ठेकेदार के सुपरवाइजर मैनेजर नौशाद आलम ने बीते रोज दिल्ली से ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में की है.
जीआरपी ने इस मामले में यार्ड मैनेजर से पेंट्री मैनेजर से संबंधित दस्तावेज के साथ ही उसकी सैलरी संबंधित कागजात जमा कराने के निर्देश देने के साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही ग्वालियर में रहने वाले उसके परिजन से पूछताछ की तो मैनेजर व उसका भाई घर से गायब मिले.
ग्वालियर जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार चार शहर नाका निवासी दीेपेन्द्र सिंह परमार दो साल से मंगला एक्सप्रेस की पेंट्रीकार संचालित करने वाली दिल्ली की फर्म यार्ड मैनेजर किचन प्राइवेट लिमिटेड रोहिणी दिल्ली में बतौर मैनेजर के रूप में नौकरी कर रहा था. एक दिन पहले वह फर्म के सुपरवाइजर नौशाद आलम ने ग्वालियर जीआरपी थाने पहुंचकर बताया कि ग्वालियर में रहने वाला पेंट्रीकार मैनेजर दीपेन्द्र छह लाख रुपए बिक्री की रकम लेकर ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर गायब हो गया है. नौशाद आलम ने बताया कि दीपेन्द्र के साथ ही पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर मनोज पोतदार ने दीपेन्द्र व उसके ग्वालियर में ट्रेन पर मिलने आए भाई शैलेंद्र परमार के साथ नकदी लेकर उतर जाने की बात मोबाइल पर बताई थी. नौशाद ने जीआरपी को बताया कि उसके बाद उन्होंने कई बार दीपेन्द्र के मोबाइल पर कॉल भी किया, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है. उसके बाद दीपेन्द्र के घर पहुंचकर उसके व भाई की जानकारी परिजन से ली तो पता चला कि दोनों ही घर से गायब है.
शिकायत की जांच कर रहे रेलवे पुलिस के अफसरों ने बताया कि मंगला एक्सप्रेस में पेंट्रीकार संचालित करने वाली फर्म यार्ड मैनेजर किचन प्राइवेट लिमिटेड रोहिणी दिल्ली के सुपरवाइजर ने पेंट्रीमैनेजर पर छह लाख रुपए बिक्री की रकम लेकर गायब होने का शिकायती आवेदन दिया है. जिसकी जांच कर फर्म संचालक से भी बिक्री संबंधी दस्तावेज मांगे गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मप्र नगरीय निकाय चुनाव: जबलपुर से कांग्रेस और इंदौर, ग्वालियर में बीजेपी के महापौर के प्रत्याशी आगे
जबलपुर की गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद ग्वालियर के युवक ने इंदौर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया प्लेटफार्म
एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया प्लेटफार्म
Leave a Reply