पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में धान खरीदी प्रक्रिया में सहकारी समितियों ने लाखों रुपए का घोटाला कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है. इस मामले की शिकायत मिलने पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने जांच कर तीन प्रकरण दर्ज किए है.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रप्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि वर्ष 2003-04 में जबलपुर के अंतर्गत आने वाली शाहपुरा मार्केटिंग, पनवानी, नूनियाकला, गोसलपुर, मझगवा, मझौली, शहपुरा बृहताकार, कुशनेर, सकरारोझा, पाटन खेड़ी, कापाबनखेडी वृहताकार, उदना, नगना, पनागर, सीहोरा, ओरिया, सहजपुर बोरिया, घनसुर बरेला, कटंगी, नूनसर सहकारी समितियों में धान खरीदी प्रक्रिया में पद का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार करने की शिकायत प्राप्त हुई. इस मामले की जांच निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले से कराई गई . जांच मे आये साक्ष्यों के आधार पर 25 समितियों में से कुल तीन समिति गोसलपुर, कुशनेर व बनखेडी में धान खरीदी प्रक्रिया में लाखों रुपए के घोटाला किए जाने के साक्ष्य मिले. जिसपर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. जांच पर पाया गया है कि किसानों द्वारा धारित भूमि में मानक से अधिक धान की पैदावार दर्शाकर सहकारी समिती में धान का विक्रय कर अवैध लाभ प्राप्त किया है . समिति गोसलपुर, कुशनेर एवं बनखेड़ी के तत्कालीन समिति प्रबंधक अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने किसानों के साथ साजिश रचकर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है.
इन पर दर्ज किया गया है प्रकरण-
-गोसलपुर सहकारी समिति-
तत्कालीन अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर, कृषक रामकुमार, भोलाराम एवं अन्य ने धान खरीदी प्रक्रिया में साजिश के चलते मानक पैदावार से अत्यधिक धान का विक्रय कर शासन को कुल 6,35,249 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई है. जिसपर धारा 420,120 बी भादवि तथा धारा 7 सी,13, 1, 13, 2 भ्रनि संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
कुशनेर सहकारी समिति-
कुशनेर समिति की तत्कालीन अध्यक्ष शशिबाई पटेल, प्रबंधक हरिशंकर दुबे एवं कृषक बैजनाथ भोलाराम एवं अन्य ने धान खरीदी में मानक पैदावार से अत्यधिक धान का विक्रय कर शासन को 13 लाख 84 हजार 830 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई.
बनखेड़ी सहकारी समिति-
इस समिति के तत्कालीन अध्यक्ष रामसिया सिंह ठाकुर, प्रबंधक हबीब खान, कृषक बैजनाथ, भोलाराम एवं अन्य ने भी शासन को 7 लाख 50 हजार 750 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में क्रिकेट सटोरियों पर दबिश, एशिया कप पर लगवा रहे थे ग्राहकों के रुपए..!
एमपी के जबलपुर में 9 वर्षीय भांजी के साथ मामा ने किया रेप, अस्पताल में भरती मासूम की हालत गंभीर
दमोह से जबलपुर आ रही एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Leave a Reply