पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में विजय नगर स्थित जॉय स्कूल व उसके संचालक अखिलेश मेबन अपनी अभद्र भाषा के चलते चर्चाओं में है. स्कूल प्रबंधन ने आधे सत्र के बीच दसवीं कक्षा के छात्र को टीसी थमा दी. छात्र को टीसी थमाने को लेकर मां ने जब स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन से बात की. जिसपर उन्होने हमेशा की तरह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए महिला से कहा दिया कि बच्चों को मारने से ही स्कूल चलता है. इस मामले की शिकायत छात्र की मां ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर इलैयाराजा टी से की है. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए है.
जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट में पहुंची महिला भूमि कनेजा ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि विजय नगर स्थित जॉय स्कूल में उनका बेटा दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है. पिछले दिनों जरा सी गल्ती होने पर गणित के शिक्षक ने बेटे को बुरी तरह पीटा. इसके पहले भी स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चे को इसी तरह पीटा गया है. इस बात की शिकायत जब स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन से की गई तो उन्होने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जॉय स्कूल मारपीट से ही चलता है. यदि अपने बच्चे को स्कूल में पढ़ाना है तो मारपीट का सामना करना ही पड़ेगा. विरोध करने पर बच्चे की टीसी घर पहुंचा दी, रिफन्ड देने की बात कही गई लेकिन आज तक रिफन्ड नहीं मिला है. अभिभावक ने कहा कि बीच सत्र में बच्चे को स्कूल से निकाल दिया गया है. अभिभावक की शिकायत को कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भी गंभीरता से लिया है. उन्होने कहा कि बीच सत्र में बच्चे को इस तरह से कोई कैसे टीसी देकर निकाल सकता है. छात्र की मां भूमि कनेजा ने स्कूल संचालक अखिलेश मेबन द्वारा मोबाइल फोन पर की गई अभद्रता की रिकार्डिंग भी कलेक्टर को सुनाई है. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए है. गौरतलब है कि जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन हमेशा ही विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते है. कभी छात्रों के अभिभावकों के साथ अभद्रता तो कभी फीस को लेकर धमकी. इसी तरह पिछले दिनों एआरटीओ संतोष पाल का फर्नीचर भी अखिलेश मेबन के घर से ईओडब्ल्यू की टीम ने बरामद किया था. खासबात तो यह है कि हमेशा ही विवादों में रहने वाले स्कूल संचालक अखिलेश मेबन पर आज पर कोई कार्यवाही न की जाना अब आमजन के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सरकारी स्कूल के गार्ड ने किया छात्रा का अपहरण कर रेप..!
रीवा-मुंबई व्हाया जबलपुर होकर मुंबई चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि
जबलपुर में फैक्टरी महिला के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए रुपए-जेवर बरामद
Leave a Reply