पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बाद अब एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. मेडिकल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों को भरती कराया गया है. जिनके इलाज में डाक्टरों की टीम जुट गई है.
बताया गया है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है. इसके साथ ही अब स्वाइन फ्लू के मरीज मिलना शुरु हो गया है. स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों को मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. उनमें एक महिला व दो पुरुष है, जिनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच है. डाक्टरों की माने तो स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना जैसे ही होते है. इसमें भी पीडि़त को सर्दी, खांसी, बुखार व गले में खराश होती है. हालांकि स्वास्थ्य अमला स्वाइन फ्लू को लेकर भी सतर्कता बरत रहा है, मरीजों के इलाज में डाक्टरों की टीमें जुटी हुई है. इस बीमारी में भी फेफड़े खराब होने का खतरा रहता है. इसके अलावा मरीज के शरीर में आक्सीजन की कमी हो होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण: धान खरीदी में सहकारी समितियों ने किया लाखों रुपए का घोटाला
मेगा रक्तदान शिविर: एमपी में एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान का जबलपुर ने रचा कीर्तिमान
जबलपुर में क्रिकेट सटोरियों पर दबिश, एशिया कप पर लगवा रहे थे ग्राहकों के रुपए..!
एमपी के जबलपुर में 9 वर्षीय भांजी के साथ मामा ने किया रेप, अस्पताल में भरती मासूम की हालत गंभीर
Leave a Reply