भारत ने अफगानिस्तान के सामने रखा 213 का लक्ष्य, कोहली ने जड़ा टी20 क्रिकेट का पहला शतक

भारत ने अफगानिस्तान के सामने रखा 213 का लक्ष्य, कोहली ने जड़ा टी20 क्रिकेट का पहला शतक

प्रेषित समय :21:22:06 PM / Thu, Sep 8th, 2022

दिल्ली. एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से 213 रनों का लक्ष्य दिया है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई. केएल राहुल 41 गेंद में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस टूर्नामेंट में राहुल का ये पहला अर्धशतक है. इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने  6 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने दो विकेट लिए हैं.

वहीं इस मैच में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने 53 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के लगभग तीन साल के शतक का इंतजार भी खत्म हो गया है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एशिया कप: रोमांचक मुकाबले में पाक ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

जबलपुर में क्रिकेट सटोरियों पर दबिश, एशिया कप पर लगवा रहे थे ग्राहकों के रुपए..!

एशिया कप: सुपर 4 में लगातार दूसरी हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत

एशिया कप: श्रीलंका ने सुपर-4 के मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल की राह मुश्किल

Leave a Reply