दिल्ली. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे.
वहीं भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. उनकी जगह दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.
अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को 8 विकेट और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड यानी सुपर फोर में पहुंचते ही टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
वहीं सुपर फोर में पहुंचते ही टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को सुपर फोर में पाकिस्तान ने 5 विकेट और श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में क्रिकेट सटोरियों पर दबिश, एशिया कप पर लगवा रहे थे ग्राहकों के रुपए..!
एशिया कप: सुपर 4 में लगातार दूसरी हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत
एशिया कप: श्रीलंका ने सुपर-4 के मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल की राह मुश्किल
एशिया कप: भारत के लिए आज करो या मरो वाला मैच, श्रीलंका से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर
Leave a Reply