पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित इंद्राना मझौली में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब गणेश विसर्जन के लिए पहुंचा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर हिरन नदी में गिर गया. जिससे वाहन में सवार एक बच्चा भी नदी में गिरा गया. ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बालक को बचा लिया, घटना के बाद क्षेत्र में काफी देर तक अफरातफरी मची रही.
बताया गया है कि गणेश विसर्जन का सिलसिला अभी भी चल रहा है. बीती शाम बरा मोहल्ला इंद्राना सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के सदस्य देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए हिरन नदी के सामू घाट पहुंचे. जहां पर भगवान गणेश की प्रतिमा उतारने के बाद चालक रामूसिंह घाट के किनारे जाकर बैठ गया. वही चालक की सीट के बाजू वाली सीट पर बैठ गया, अचानक वाहन लुढ़कते हुए नदी में गिर गया. वाहन को नदी में गिरते देख समिति के सदस्यों सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई. कुछ लोगों ने बालक को नदी में गिरते देखा तो कूदकर बच्चे को बचा लिया. घटना के बाद हिरन नदी के घाट पर हड़कम्प मचा रहा. घटना को लेकर लोगों के बीच यही चर्चा रही कि हिरन नदी के घाट पर विसर्जन को लेकर सुरक्षा के कोई प्रबंधन नहीं किए गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-HMS मध्यप्रदेश द्वारा किया गया जबलपुर महापौर व नगर निगम अध्यक्ष का स्वागत, नागरिक अभिनंदन
एमपी के जबलपुर में शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमिका की पत्थर पटककर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply