पलपल संवाददाता, जबलपुर. बेंगलुरु में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मेें जबलपुर के आटो चालक संजू लोधी 16 राज्यों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए चैम्पियन बने है. 70वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संजू लोधी ने यह खिताब अपने नाम कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
इस संबंध में शरीर सौष्ठव टीम के मैनेजर शीलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के 21 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें 9 खिलाडिय़ों ने पदक जीते है. प्रतियोगिता में भारत उदय, भारत किशोर, भारत कुमार व भारत केशरी के खिताब रहे. मध्यप्रदेश की टीम ने भारत उदय खिताब पर पहली बार कब्जा किया है. इसके अलावा 4 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक भी जीता है. भारत उदय का खिताब जीतने वाले जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी संजू लोधी पेश से आटो चालक है. वह दिन में आटो चलाते हैं रात में करीब दो से तीन घंटा जिम में पसीना बहाते हैं. संजू लोधी की मेहनत व आर्थिक स्थिति को देखते हुए रोक्सन ने फ्री में कोचिंग दी है. चार साल से लगातार प्रेक्टिस कर रहे संजू लोधी के ग्रुप में कर्नाटक, महाराष्ट्र व मणिपुर के बॉडी बिल्डर शामिल रहे. इसके बाद संजू लोधी की मेहनत रंग लाई और उन्होने भारत उदय का खिताब अपने नाम कर एमपी का गौरव बढ़ाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा आरोपी, झारखंड से महाराष्ट्र लेकर जा रही थी पुलिस
जबलपुर में छात्रा की पत्थर पटककर नृशंस हत्या, घर के पीछे बाड़ी में मिली क्षत-विक्षत लाश
एमपी के जबलपुर में यूरिया सप्लाई में हुई गड़बड़ी पर सीएम ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश
जबलपुर की अनुपमा सिंह ने प्रथम प्रयास में पास की नीट परीक्षा
ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश
Leave a Reply