ईसाई धर्मगुरू पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार, अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी

ईसाई धर्मगुरू पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार, अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी

प्रेषित समय :11:12:25 AM / Mon, Sep 12th, 2022

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में धोखाधड़ी एवं गबन करने के आरोपी ईसाई धर्मगुरू बिशप पी सी सिंह को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि द बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस जबलपुर के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के  विरूद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करना तथा उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धामिज़्क संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप लगाये गये थे. 

जिसकी शिकायत के बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने 8 सितंबर को बिशप पीसी सिंह के आवास और कार्यालय में छापेमारी की कार्यवाही की थी. छापे के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को पीसी सिंह के घर से एक करोड़ 65 लाख रुपए नकद, 18 हजार यूएस डॉलर (करीब 14.35 लाख रुपए), 9 लग्जरी कारें, 32 घडिय़ां और दो किग्रा सोना मिला था.

वहीं बिशप पीसी सिंह 10 दिनों से जर्मनी प्रवास पर थे. बताया जा रहा है कि उनके देश में लौटते ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को यूपी पुलिस ने जारी किया नोटिस, गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के दाउद गैंग से कनेक्शन के खुलासे के बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी

जबलपुर: ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह के गले पर कसेगा शिवराज का शिकंजा, धर्मांतरण के मामले में सीएम हुए सख्त

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी दर्ज है ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण

Leave a Reply