पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम कुसली कटंगी में महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने अवैध कारोबारियों के घर पर दबिश देकर कई लीटर देशी शराब पकड़कर पुलिस को खबर दी. महिलाओं द्वारा मोर्चा खोले जाने से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया था. महिलाओं ने कहा कि हम अपने परिवार व बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए अब सड़क पर आ गए है. किसी भी सूरत में गांव में शराब नहीं बिकने देगें.
बताया गया है कि ग्राम कुसली कटंगी में लम्बे समय से बिक रही देशी शराब को लेकर महिलाओं के बीच आक्रोश पनप रहा था. आज गांव की 40-50 महिलाएं एकत्र हुई और अवैध कारोबारियों के अड्डों में दबिश दे दी. महिलाओं ने अवैध कारोबारियों के घरों पर दबिश दी, झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई शराब को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. महिलाओं द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है. महिलाओं द्वारा किए गए हंगामे से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा, महिलाओं ने कहा कि वे अपने गांव में किसी भी कीमत में शराब नहीं बिक ने देगें. अवैध कारोबारियों के कारण उनके परिवार उजड़ृ रहे है, यदि अब भी कार्यवाही नहीं होगी तो वे और उग्र रुप धारण करेगी. वे अपने गांव में किसी भी कीमत पर शराब नहीं बिकने देगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के भरतीपुर क्षेत्र में कुख्यात बदमाशों ने की फायरिंग, मची चीख-पुकार, भगदड़
एमपी के जबलपुर में मंडला की युवती से गैंगरेप, लहुलूहान हालत में पहुंची थाना..!
Leave a Reply