जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर अब ईडी ने भी कसा शिकंजा, बिशप को विदेश से मिलने वाली फंडिग की होगी जांच

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर अब ईडी ने भी कसा शिकंजा, बिशप को विदेश से मिलने वाली फंडिग की होगी जांच

प्रेषित समय :20:27:12 PM / Tue, Sep 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई मिशनरी की जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपए एकत्र करने वाले ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की मुश्किलें अब कम होती नजर नहीं आ रही है. बिशप पीसी सिंह पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी शिकंजा कस दिया है. ईडी द्वारा अब पीसी सिंह को मिलने वाली सारी फंडिग की जांच की जाएगी. खबर है कि ईडी ने भी बिशप पर एफआईआर दर्ज कर ली है. ईओडब्ल्यू द्वारा बरामद किए दस्तावेजों को भी तलब किया गया है.

सूत्रों की माने तो ईडी द्वारा यह पता लगाया जाएगा कि बिशप पीसी सिंह को किन किन देशों से कितना कितना रुपया आया है. उस रुपए को पीसी सिह ने कहां पर खर्च किया है. क्योंकि ईओडब्ल्यू द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद से यह बात चर्चाओं में है कि बिशप ने धार्मिक गतिविधियों व स्वयं के उपयोग में करोड़ों रुपए खर्च किए है. खबर है कि ईडी के अधिकारियों ने जबलपुर में डेरा डाल दिया है. जो बिशप द्वारा खरीदी गई मिशनरी की संपत्तियों की जांच करेगा, उन जमीनों को खरीदने के लिए बिशप के पास से कहां से फंडिग हुई है. हालांकि अभी इस बात का खुलासा हुआ है कि बिशप पीसी सिंह ने नेपियर टाउन में वर्ष 2009 में 2 करोड़ रुपए कीमत की 2000 वर्गफीट जमीन स्वयं को ही बेचते हुए सिर्फ 80 लाख रुपए में खरीदकर रजिस्ट्री करा ली. इसके अलावा इसी जमीन के बाजू में 1700 वर्गफीट जमीन की कीमत एक करोड़ रुपए थी, उसे भी सिर्फ 40 लाख रुपए में स्वयं खरीदकर रजिस्ट्री करा ली. इसके अलावा भी बिशप पीसी सिंह ने मिशनरी की गई बेशकीमती जमीनों को आधे से भी आधी कीमत पर खरीदा है. ऐसा कहा जाता है कि पीसी सिंह को जमीन खरीदने का लालच रहा, वह हर वक्त इस फिराक में लगा रहता था कि कहां पर मिशनरी की जमीन है. उसे कैसे खरीदा जाए.

बिशप का एक साथी और है जो हर काम में भागीदार रहा-
चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि बिशप पीसी सिंह का एक और साथी है. जो बिशप के जमीनों के खेल में बराबर का भागीदार है. वह हमेशा ही बिशप के साथ ही रहता था, यहां तक कि शैक्षणिक संस्थाओं में उसका पूरा पूरा दखल है. ये साथी बिशप की सारी गतिविधियों में शामिल रहा है, हालांकि ईओडब्ल्यू व ईडी को भी इस बात की जानकारी है. आने वाले दिनों में बिशप के इस साथी पर भी शिकंजा कसा जा सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिशप पीसी सिंह के इस साथी ने भी मिशनरी की जमीनों में करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिशप पी.सी. सिंह के घर से विदेशी मुद्रा सहित अन्य देशों की करेंसी बरामद, नोटों की गिनती जारी

कैथोलिक बिशप के बयान पर बवाल: सीएम पिनराई विजयन ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

सांता क्लॉज जैसी कोई चीज नहीं होती, बच्चों से बोले इटली के बिशप, बाद में मांगी माफी

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह को लिया 4 दिन की रिमांड पर, पूछताछ में होगें और भी अह्म खुलासे

जबलपुर ईओडब्ल्यू को पूछताछ में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने बताया, 10 एफडी, 174 बैंक खाते हैं

ईसाई धर्मगुरू पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार, अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी

सीएनआई ने कहा, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने गैंगस्टरों के साथ मिलकर किया एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला: ईडी-सीबीआई से जांच कराए

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को यूपी पुलिस ने जारी किया नोटिस, गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के दाउद गैंग से कनेक्शन के खुलासे के बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी

जबलपुर: ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह के गले पर कसेगा शिवराज का शिकंजा, धर्मांतरण के मामले में सीएम हुए सख्त

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी दर्ज है ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण

Leave a Reply