जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, मिशन कम्पाउंड में दो बेशकीमती प्लाट की रजिस्ट्री आधी कीमत पर अपने नाम कराई

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, मिशन कम्पाउंड में दो बेशकीमती प्लाट की रजिस्ट्री आधी कीमत पर अपने नाम कराई

प्रेषित समय :16:12:09 PM / Tue, Sep 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर ईओडब्ल्यू टीम के हत्थे चढ़े ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के एक के बाद एक कारनामें सामने आ रहे है. पीसीसिंह ने जबलपुर में ही मिशन कम्पाउंड में दो बेशकीमती प्लाट निर्धारित कीमत से आधी कीमत पर मिशन को देकर रजिस्ट्री अपने नाम पर करा ली.

इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि चार दिन की रिमांड पर बिशप पीसी सिंह से पूछताछ में कई अह्म खुलासे होने की संभावना है. बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा सामने आया है. पीसी सिंह ने मिशन कम्पाउंड के दो बेशकीमती प्लाट की रजिस्ट्री बड़े ही सुनियोनित तरीके से अपने नाम पर करा ली. ये दोनों प्लाट पीसी सिंह ने निर्धारित कीमत से आधी कीमत मिशन में अदा करके लिए है. पीसी सिंह ने इन दोनों प्लाट को खरीदने के लिए मिशनरी की निर्धारित गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया है. ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को  ईओडब्ल्यू ने अन्य एजेंसियों की मदद से नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इसके पहले पीसी सिंह के पास करोंड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति उजागर हुई है. ईओडब्ल्यू को रिमांड पर पीसी सिंह और भी अह्म खुलासे होगें. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में यूरिया घोटाला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार..!

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के फरार बेटे सरताज का रेड कॉर्नर नोटिस जारी

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह को लिया 4 दिन की रिमांड पर, पूछताछ में होगें और भी अह्म खुलासे

मध्यान्ह भोजन सुचारु रुप से चालू रखने 10 हजार की रिश्वत ले रहा था स्कूल का प्रधान अध्यापक, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर ईओडब्ल्यू को पूछताछ में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने बताया, 10 एफडी, 174 बैंक खाते हैं

Leave a Reply