जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड की महिला क्लर्क 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड की महिला क्लर्क 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

प्रेषित समय :16:58:05 PM / Thu, Sep 15th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज हाउसिंग बोर्ड की संपत्ति अधिकारी की स्टेनो को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. महिला अधिकारी द्वारा पीडि़त से बैंक की एनओसी देने के लए रुपयों की मांग कर रही थी.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा ने बैंक में एनओसी देने के लिए धनवतंरी नगर स्थित   हाउसिंग बोर्ड कारपोरेशन में आवेदन दिया. जहां पर पदस्थ वरिष्ठ सहायक कार्यालय संपत्ति अधिकारी की स्टेनो  पुष्पा बैन मध्यप्रदेश गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग यह कहकर की गई कि वह संपत्ति अधिकारी से एनओसी दिला देगी. जगदीश प्रसाद द्वारा इस बात की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी संजय साहू से की गई. इसके बाद आज आज जगदीश प्रसाद हाउसिंग बोर्ड कार्यालय पहुंचा. आफिस में संपत्ति अधिकारी पुष्पा बैन को जैसे ही पांच हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम में निरीक्षक नरेश बहरा, मंजू तिर्की सहित अन्य ने दबिश देकर संपत्ति अधिकारी पुष्पा बेन को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम को देखकर संपत्ति अधिकारी पुष्पा बेन के हाथ से रिश्वत की राशि गिर गई. पुष्पा बैन के पकड़े जाने की खबर से हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते अन्य अधिकारी व कर्मचारी एकत्र हो गए. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एनएचएम की जिला लेखा प्रबंधक 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

सीबीआई ने 22.48 लाख की रिश्वत के मामले में सेना के दो अधिकारी और दो ठेकेदार किया गिरफ्तार

WCR की विजिलेंस टीम ने कार्यालय अधीक्षक को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को पकड़ा, ढीमरखेड़ा में कार्रवाई

प्राइवेट कार्यालय में 11000 रुपए की रिश्वत ले रहा था पटवारी, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Leave a Reply