जबलपुर में अग्निवीरों के साथ ठगी करने पहुंचा फर्जी सैन्य कर्मी गिरफ्तार, आर्मी इंटेलीजेंस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

जबलपुर में अग्निवीरों के साथ ठगी करने पहुंचा फर्जी सैन्य कर्मी गिरफ्तार, आर्मी इंटेलीजेंस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

प्रेषित समय :20:40:29 PM / Thu, Sep 15th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अग्रिपथ योजना के तहत चल रही भर्ती में अग्निवीरों को ठगने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए है. जो युवकों को भर्ती कराने का लालच देकर रुपए हड़प रहे है. ऐसे ही एक फर्जी सैनिक को आर्मी इंटेलीजेंस ने रेलवे स्टेशन के पास से उस वक्त पकड़ा है. जब वह अग्निवीर बनने के लिए आए युवकों को भर्ती कराने के लिए नाम पर रुपए वसूल रहा था. पकड़ेे गए फर्जी सैनिक को गोराबाजार पुलिस के हवाले किया गया है.

गोराबाजार थानाप्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि राहुलसिंह पिता कन्हैयालाल चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी चमरदह पोस्ट कुबरी थाना बहरी जिला सीधी पिछले कुछ समय से एमएच एटैच लाइन गोराबाजार में रह रहा है. राहुल सिंह सैन्य कर्मी की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया, जहां पर अग्निपथ योजना के तहत चल रही भर्ती में शामिल होने आए युवकों को आर्मी का सैनिक बताकर रुपया वसूल रहा है. इस बात की खबर मिलते ही आर्मी इंटेलीजेंस के अधिकारी व जवान पहुंच गए. जिन्होने घेराबंदी करते हुए फर्जी सैनिक राहुल सिंह को पकड़ लिया. आर्मी इंटेलीजेंस द्वारा फर्जी सैनिक राहुल को पकड़ते देख भर्ती में शामिल होने आए युवक स्तब्ध रह गए. जिन्होने अधिकारियों को बताया कि राहुल सिंह स्वयं को सेना का जवान बताकर भर्ती कराने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था. आर्मी इंटेलीजेंस को पूछताछ में फर्जी सैनिक ने स्वयं को कोर ऑफ सिग्नल (एक्जिबिट नम्बर 2ए, 2 बी और 2सी) से एक सेवारत सैनिक होने का दावा कर रहा था. जो वर्तमान में सैन्य अस्पताल जबलपुर से जुड़ा  है. संदेही राहुल सिंह को सैना की वर्दी में सैना के इन्टेलीजेन्स कोर द्वारा पकड़कर लाया गया. इसके बाद सैन्य अस्पताल जबलपुर से पूछताछ की गई तो पता चला कि ऐसा कोई भी व्यक्ति पदस्थ नहीं है. फर्जी सैनिक राहुल सिंह से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह सेवारत सैनिक नहीं है, उसे एक सेवारत सैनिक के माध्यम से सैन्य अस्पताल में प्रवेश मिला. आर्मी इंटेलीजेंस ने इस बात की भी जांच शुरु कर दी है. संदेही के पास से मिले आधार कार्ड, सिग्नल की वर्दी, फोटो, सिग्नल की चीता वर्दी में फौजी की गाड़ी के साथ फोटो, कोविड वैक्सीनेशन कार्ड, फौजी जवानों के साथ फोटो को जब्त कर लिया गया है. आर्मी इंटेलीजेंस को यह भी पता चला कि वह पिछले दो-तीन दिन से जबलपुर के मंडला रोड स्थित होटल डाल्फिन तिलहरी में रह रहा था, जहां उसका निजी सामान रखा है. आर्मी इंटेलीजेंस के प्रतिवेदन पर गोराबाजार पुलिस ने राहुल सिंह के खिलाफ धारा 140, 419, 420  भादवि का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की जमानत याचिका निरस्त, अभी एक दिन और रिमांड पर रहेगें

जबलपुर में श्रमिक की हत्या कर खेत में फेंकी लाश..!

जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड की महिला क्लर्क 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

जबलपुर में मेडिकल कालेज के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, नीट परीक्षा पास न होने से तनाव में रहा

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक को जबलपुर सहित 27 डायोसिस की कमान

Leave a Reply