पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की जमानत याचिका विशेष न्यायालय में निरस्त कर दी है. वहीं आरोपी पीसी सिंह अभी 16 सितम्बर की शाम तक रिमांड रिमांड पर है. ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा पीसी सिंह से रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर पर ईओडब्ल्यू की टीम ने सर्च कार्यवाही की थी. सर्च के दौरान बिशप पीसी सिंह के घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18514 यूएस डालर, 80 लाख रुपए के सोने के जेवर मिले थे. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया. जब वह जर्मनी से बैंगलुरु, दिल्ली होते हुए पहुंचा था. इसके बाद ही ईओडब्यू की टीम ने पीसी सिंह को विशेष न्यायालय में पेश किया. जहां से पीसी सिंह को न्यायालय ने चार दिन की रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया. रिमांड अवधि में पीसी सिंह ने पूछताछ में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के समक्ष कई अह्म खुलासे किए. पीसी सिंह के पास 174 बैंक खातों की जानकारी मिली, जिसमें पीसी सिंह, उनके परिजनों व शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर मिले है. इसके अलावा मिशन कम्पाउंड में दो बेशकीमती प्लाट आधी कीमत में खरीदने की जानकारी मिली, उक्त प्लाट पीसी सिंह ने बेचकर खुद ही खरीदे है. ईओडब्ल्यू द्वारा अभी भी रिमांड अवधि में पूछताछ की जा रही है, इस बीच आज विशेष न्यायालय में पीसी सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अभी ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह 16 सितम्बर तक रिमांड पर है, जिनसे ईओडब्ल्यू की टीम के अधिकारियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह को लिया 4 दिन की रिमांड पर, पूछताछ में होगें और भी अह्म खुलासे
जबलपुर ईओडब्ल्यू को पूछताछ में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने बताया, 10 एफडी, 174 बैंक खाते हैं
ईसाई धर्मगुरू पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार, अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी
Leave a Reply