जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक को जबलपुर सहित 27 डायोसिस की कमान

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक को जबलपुर सहित 27 डायोसिस की कमान

प्रेषित समय :19:43:01 PM / Wed, Sep 14th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस को सीएनआई भवन ने सभी पदों से मुक्त कर दिया है. पीसी सिंह के स्थान पर बीके नायक को जबलपुर सहित देश के 27 डायोसिस की कमान सौंपी गई है. इधर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा बिशप पीसी सिंह से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है. जिसमें पीसी सिंह ने कई और अह्म खुलासे किए है.

सीएनआई धर्मसभा के पदाधिकारियों ने बैठके बाद नोटिस जारी करते हुए कहा कि बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हे चार दिन की रिमांड पर लेकर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सीएनआई धर्मसभा के पदाधिकारियों ने नोटिस में इस बात का जिक्र भी किया है. पीसी सिंह से पूछताछ चल रही है, उनके खिलाफ आरोप तय किया जाना बाकी है, ईओडब्ल्यू का अंतिम निष्कर्ष अभी भी लम्बित है, फिर भी मामले ने चर्चा की छबि पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. जिसके चलते अब सीएनआई धर्मसभा ने बीके नायक उप माडरेटर, एस डेनिस लाल महासचिव, सीएनआई धर्मसभा, सुब्रत गोराई कोषाध्यक्ष, ने बैठक बुलाकर एक नोटिस जारी किया. जिसमें कहा कि पीसी सिंह मॉडरेटर के पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं. पीसी सिंह के स्थान पर अब उप माडरेटर बीके नायक सभी डायोसिस की कमान सम्हालेगें.

गौरतलब है कि सीएनआई धर्मसभा को विशेष अधिकार है कि वह संबंधित क्षेत्र में सीएनआई के संविधान के तहत एक माडरेटर की कमिसरी की एपिस्कोपल कमिसरी की नियुक्ति करे, लेकिन माडरेटर की अक्षमता के कारण डिप्टी माडरेटर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकता है. इसके अलावा मामले में एक समिति नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया है.  जिसमें मिशनरी की जमीनों से संबंधित जानकारी एकत्र की जाएगी. वर्तमान में मिशनरी की कौन कौन सी प्रापर्टी किस स्थिति में है, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर क्या क्या गड़बडिय़ां की गई है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, मिशन कम्पाउंड में दो बेशकीमती प्लाट की रजिस्ट्री आधी कीमत पर अपने नाम कराई

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह को लिया 4 दिन की रिमांड पर, पूछताछ में होगें और भी अह्म खुलासे

जबलपुर ईओडब्ल्यू को पूछताछ में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने बताया, 10 एफडी, 174 बैंक खाते हैं

ईसाई धर्मगुरू पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार, अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी

सीएनआई ने कहा, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने गैंगस्टरों के साथ मिलकर किया एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला: ईडी-सीबीआई से जांच कराए

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को यूपी पुलिस ने जारी किया नोटिस, गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के दाउद गैंग से कनेक्शन के खुलासे के बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी

Leave a Reply