पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के कटनी स्थित सिविल सर्जन आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने क्लर्क राहुल मिश्रा को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. राहुल मिश्रा के पकड़े जाने की खबर मिलते ही आफिस के अन्य कर्मचारी पहुंच गए. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि संदीप पिता लखनलाल यादव ने सिविल सर्जन आफिस में समयमान वेतन लगाए जाने के लिए आवेदन दिया. जिसपर आफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राहुल पिता शिवदास मिश्रा उम्र 40 वर्ष द्वारा रिश्वत की मांग की गई. संदीप ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी आफिस पहुंचकर की. इसके बाद आज संदीप यादव आफिस पहुंचा और क्लर्क राहुल मिश्रा को 8 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू किरण तिर्की सहित अन्य ने दबिश देकर राहुल मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही राहुल मिश्रा ने रिश्वत के रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया. जिन्हे लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने शांत कराते हुए कार्यवाही की. वहीं क्लर्क राहुल मिश्रा के पकड़े जाने की खबर सिविल सर्जन कार्यालय में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते अधिकारी व कर्मचारी एकत्र हो गए. जिनके बीच मामले को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति ने कहा: राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा
कटनी से ट्रांसफर होकर जबलपुर आए बैंक के डिप्टी मैनेजर की कार में मिली लाश
जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के 26-26 फेरे बढ़ाए गए, अप्रैल तक चलेगी
जबलपुर में रेलवे की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया यूपी का युवक..!
जबलपुर: ईसाई धर्मगुरू पूर्व बिशप पीसी सिंह को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा
Leave a Reply