जबलपुर में ओएफके का कर्मचारी ही चुराता रहा एंटी टैंक मैंगो बम की राड, 57 किलो राड के साथ पकड़ा गया

जबलपुर में ओएफके का कर्मचारी ही चुराता रहा एंटी टैंक मैंगो बम की राड, 57 किलो राड के साथ पकड़ा गया

प्रेषित समय :18:04:08 PM / Tue, Sep 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माण खमरिया (ओएफके) का कर्मचारी ही चोरी करता रहा एंटी टैंक मैंगो बम की राड. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ है. जब सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारी संतोष कुमार के वाहन से करीब 57 किलो रॉड बरामद की. यह वहीं टंगस्टन रॉड है जिसका इस्तेमाल बमों में किया जाता है.

सूत्रों के अनुसार संतोष कुमार पहले सुरक्षा विभाग में दरबान के पद पर पदस्थ रहा. इसके बाद प्रमोशन होने पर दूसरे विभाग में पदस्थ किया गया. संतोष कुमार की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर अधिकारियों व सुरक्षा विभाग द्वारा नजर रखी जाने लगी. इसके बाद संतोष कुमार के वाहन को चेक किया गया, जिसमें से करीब 57 किलो टंगस्टन रॉड बरामद की गई. टंगस्टन धातु की रॉड की कीमत लाखों रुपए है. जो इतनी मजबू होती है कि इसकी मदद से टैंकों को ध्वस्त किया जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि संतोष कुमार अकेला नहीं है, इसके और भी साथी है. फैक्टरी प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत खमरिया थाना में की है. पुलिस का कहना है कि संतोष के और भी साथी है, जिनसे  पूछताछ की जा रही है. हालांकि मामला सुरक्षा से जुड़ा है जिसके चलते फैक्टरी प्रबंधन भी मामले में गंभीरता से जांच में जुटा हुआ है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पलक झपकते ही बाईक में टंगा 2.20 लाख रुपए से भरा बैग चोरी..!

जबलपुर में हैंडब्रेक हटने से नर्मदा नदी में डूबी कार, सागर से तर्पण करने आया था परिवार

सिविल सर्जन आफिस में रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, जबलपुर लोकायुक्त टीम की दबिश

जबलपुर में मेट्रो बस कंडेक्टर के साथ मारपीट कर टिकट के 7 हजार रुपए लूटे

कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल व्हाया जबलपुर के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से चलेगी

Leave a Reply