पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम सहजपुर कुण्डम में हृद्य विदारक हादसा हुआ है. जिसे सुनकर गांव के हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई. यहां पर मां की मौत होने की खबर से व्यथित हुए बेटे ने घर में कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. आज मां-बेटे का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. जिसने भी इस दृश्य को देखा तो उसकी आंखो से आंसू छलक आए.
पुलिस के अनुसार ग्राम सहजपुर कुण्डम निवासी सुशीला पटेल को स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों ने स्थानीय डाक्टर को दिखाया. जिन्होने हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल ले जाने की सलाह दी, इसके बाद परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में भरती कराया. जहां पर सुशीला पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजन जैसे ही सुशीला पटेल की पार्थिव देह लेकर घर पहुंचे तो बेटे पवन व अमित का रो-रो कर बुरा हाल रहा. यहां तक कि पवन उठकर दूसरे कमरे में गया और कीटनाशक उठाकर पी लिया. पवन के मुंह से झाग निकलते देख परिजन घबरा गए. उठाकर विक्टोरिया अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने पवन को भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मां की मौत से व्यथित बेटे पवन द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन किए जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया. पवन पटेल क ा शव भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद मां-बेटे की अर्थियां एक साथ उठी तो गांव में लोगों की आंखे नम हो गई. घटना के बाद से सहजपुर गांव में मातम छा हुआ रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 50 लाख रुपए का ईनाम पाने के चक्कर में 27.50 लाख रुपए गवाएं..!
जबलपुर में पलक झपकते ही बाईक में टंगा 2.20 लाख रुपए से भरा बैग चोरी..!
जबलपुर में हैंडब्रेक हटने से नर्मदा नदी में डूबी कार, सागर से तर्पण करने आया था परिवार
सिविल सर्जन आफिस में रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, जबलपुर लोकायुक्त टीम की दबिश
जबलपुर में मेट्रो बस कंडेक्टर के साथ मारपीट कर टिकट के 7 हजार रुपए लूटे
Leave a Reply