गंगापुर. जूनियर एवं सीनियर रेलवे संस्थान की कार्यकारिणी के लिए हुए चुनावों में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के समर्थित उम्मीदवारों ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त दे दी एवं दोनों संस्थानों पर लाल झंडे की वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का कब्जा हो गया.
जानकारी के अनुसार सीनियर रेलवे संस्थान में यूनियन समर्थित वीरेंद्र मीणा ने निवर्तमान संस्थान के सचिव विजेंद्र मीणा जो कि मजदूर संघ से समर्थित थे को 30 वोटों से हरा दिया, जबकि कैशियर के पद पर भंवर कठेरिया विजई रहे. कार्यकारिणी में यूनियन समर्थित 4 प्रतिनिधि गणेश पाल मीणा, लोकेश मीणा, मदन मोहन मीणा, मुकेश मीणा विजयी घोषित किऐ गये.
इसी प्रकार जूनियर रेलवे संस्थान में भी वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के अधिकतर उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की. यूनियन समर्थित सचिव पद के दावेदार घनश्याम मीणा ने मजदूर संघ के मलखान सिंह को 2 वोट से हराया. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर यूनियन के प्रत्याशी चंद्रभान मीना ने सबसे बड़ी जीत दर्ज कराते हुए मजदूर संघ के दीवान सिंह गुर्जर को 79 वोटों से शिकस्त दी. कार्यकारिणी में 5 पदों पर यूनियन समर्थित अजय गुर्जर, मदन मोहन मीणा, मुकेश चंद मीणा, राजेश मीणा एवं विनोद मीना निर्वाचित घोषित किए गए.
बताया जा रहा है कि सोमवार को मतदान के उपरांत मतगणना शाम 5 बजे प्रारंभ हो गई जोकि दूसरे दिन सुबह 4:30 बजे तक जारी रही एवं थोड़ी थोड़ी देर में परिणाम आने से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह और निराशा दोनों तरह के भाव देखने को मिले. सबसे पहले सीनियर रेलवे संस्थान की कार्यकारिणी उसके बाद जूनियर रेलवे संस्थान की कार्यकारिणी के परिणाम घोषित होते ही यूनियन कार्यकर्ताओं में जोश फैल गया, वहीं मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई.
दोनों ही संस्थानों के मुख्य द्वार पर सैकड़ों की संख्या में उम्मीदवार एवं उनके समर्थित कार्यकर्ता यूनियन की मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीना मंडल, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर, प्रकाश शर्मा, यूनियन के पदाधिकारी सुरेंद्र मिल्की, हरकेश मीणा, हरिप्रसाद मीणा, गजानंद शर्मा, राजेश चाहर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता डटे रहे1 रेल कर्मचारी भी पूरी रात नारेबाजी करते रहे. जैसे उनके समर्थित उम्मीदवारों की विजय होने की सूचना मिलती है कार्यकर्ता जोश से भर जाते.
अंतिम परिणाम सुबह 4:30 बजे जूनियर रेलवे संस्थान से सचिव पद का आया, जिसमें यूनियन की समर्थित उम्मीदवार घनश्याम मीणा ने मजदूर संघ के उम्मीदवार मलखान सिंह मीणा को कड़ी टक्कर देते हुए 2 वोट से हरा दिया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ता यूनियन कार्यालय में जमा हो गए जहां सभी विजई उम्मीदवारों को कार्यकर्ताओं ने मालाओं से लाद दिया. इस अवसर पर जमकर पटाखे बाजी की गई.
यूनियन कार्यालय यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, सहायक मंडल सचिव प्रकाश शर्मा, चुनाव संयोजक हरिप्रसाद मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं जीत की बधाई दी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया. यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि जल्दी ही यूनियन पदाधिकारी एवं विजयी उम्मीदवार रेल कर्मचारियों के बीच जाकर कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे एवं विजय जुलूस भी निकाला जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-106 साल के इस शख्स ने 65वीं बार जीता रेलवे यूनियन महामंत्री का चुनाव, यह है संघर्ष की कहानी
राजस्थान: कोटा में आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन की बैठक में अनेक निर्णय
श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में यूनियन पदाधिकारियों की मांगों पर चर्चा बैठक!
रेलवे के वाणिज्य विभाग के कार्यालयों को निजी हाथों में देने भड़की यूनियन, जताया विरोध
कोटा मंडल में डबलूसीआरएमएस को लगा झटका, लोकेश्वर मुद्गल ने थामा यूनियन का हाथ
Leave a Reply